बॉलीवुड

आवारापन 2 से इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक हुआ आउट? सोशल मीडिया पर बढ़ी हलचल

Awarapan 2 First look: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने इस साल अपने बर्थडे पर आवारापन 2 का ऐलान किया था। इस फिल्म को देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड है। इस बीच इमरान हाशमी की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसे देख लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि आवारापन 2 में इमरान का लुक कुछ ऐसा होगा।

FollowGoogleNewsIcon

Emraan Hashmi Viral Pic: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म आवारापन साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया था। काफी समय से लोग ये डिमांड कर रहे थे कि मेकर्स आवारापन के दूसरे पार्ट को बनाएं। इमरान हाशमी ने इसी साल यानी 2025 में अपने बर्थडे पर आवारापन 2 का ऐलान किया था। इस बीच इमरान हाशमी की एक तस्वीर सामने आई है, जो कि इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है। इस फोटो को देखकर लोग खुशी से खिलखिला उठे हैं।

emraan hashmi source-instagram

आवारापन 2 का पहला लुक आया सामने

दरअसल, इमरान हाशमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपडेट की है। उनकी तस्वीर को देख लोग एक्साइटेड हो गए है। उनका लुक काफी इंटेंस लग रहा है। इस फोटो के सामने आने के बाद इंटरनेट पर हलचल बढ़ गई है। लोग फोटो पर जमकर रिएक्ट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, 'आवारापन 2 का धमाका शुरू।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस फिल्म का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे है।' हालांकि मेकर्स ने अभी आधिकारिक तौर से आवारापन 2 का पहला लुक शेयर नहीं किया है। बता दें कि इमरान हाशमी जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आवारापन 2 साल 2026 में रिलीज होगी।

इस फिल्म में नजर आए थे इमरान हाशमी

बताते चलें कि हाल ही में इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो रिलीज हुई थी। इस मूवी को लोगों ने ठीक-ठाक रिस्पॉन्स दिया था। आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है। साल 2023 में इमरान हाशमी की फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मूवी में उनके साथ सलमान खान और कटरीना कैफ नजर आई थी। बॉक्स ऑफिस पर इमरान हाशमी की फिल्म टाइगर 3 ने धमाल मचा दिया था।

End Of Feed