बॉलीवुड

31 साल छोटी मराठी लड़की के लिए गोविंदा दे रहे पत्नी सुनीता आहूजा को धोखा? भांजे विनय आनंद ने बताई सच्चाई

बॉलीवुड की हीरो नं. 1 गोविंदा (Govinda) का नाम पिछले कुछ समय से एक मराठी हसीना के साथ जुड़ रहा है। सुनने में आ रहा है कि गोविंदा इन दिनों किसी मराठी हसीना के प्यार में हैं, जिसके लिए वो पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) को भी धोखा दे रहे हैं। इस पूरे मसले पर उनके भांजे विनय आनंद ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि अगर ऐसा होता तो उनके मामा लड़की को सबसे मिलवा चुके होते।

FollowGoogleNewsIcon

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से एक रहे हैं, जिनका नाम किसी भी हसीना के साथ नहीं जुड़ा है। अगर फैमिलीमैन का खिताब किसी अभिनेता को देना हो तो गोविंदा उस लिस्ट में पहले पायदान पर आएंगे। पूरी जवानी गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के लिए लॉयल रहे हैं लेकिन बुढ़ापे की दहलीज पर कदम रखते ही गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार वो खुद से 31 साल छोटी किसी मराठी हसीना को डेट कर रहे हैं। इस हसीना के साथ उनके रिश्ते इतने गहरे बन चुके हैं कि पत्नी सुनीता आहूजा के साथ उनकी लड़ाई हो गई है और बात तलाक तक पहुंच गई है। गोविंदा किस हसीना के साथ आंखें चार कर रहे हैं, ये अब तक साफ नहीं है लेकिन इतना पक्का माना जा रहा है कि 61 साल के गोविंदा इन दिनों इश्क में हैं।

Vinay Anand on Govinda Affair

इस पूरे मामले पर गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने एक पॉडकास्ट पर बात की है और अचम्भा जताया है कि ऐसी खबरें कहां से आई हैं। विनय ने कहा है, 'अगर मामा की जिंदगी में कोई हसीना होती तो मैं वो उसे हमसे मिलवाते जरूर। उनकी जिंदगी में ऐसी कोई लड़की नहीं है, जो खबरों में बताई जा रही है। मैं यही कहूंगा कि लोग ऐसी बातें न करें।'

विनय ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है, 'कभी कभी गलतफहमी हो जाती है। सुपरस्टार्स कई दफा ऐसी अफवाहों के शिकार हो जाते हैं। मैं मामी को भी गलतन नहीं मानता हूं लेकिन ऐसा होता है कि कई बार आपके दिमाग में कोई बात घर कर जाती है। मैं बस दुआ करूंगा कि मामा-मामी के बीच में सबकुछ जल्दी ठीक हो जाए। मामा मेरे पिता समान हैं, मैं उन्हें जानता हूं कि वो ऐसी चीजों से कोसों दूर रहते हैं।'

End Of Feed