बॉलीवुड

Monali Thakur का होने जा रहा है तलाक? क्रिप्टिक पोस्ट देख लोगों ने लगाए कयास

Monali Thakur's Divorce Rumours: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर फैन्स को हैरान कर दिया है। इस पोस्ट को देकने के बाद लोगों ने मोनाली ठाकुर के तलाक के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Monali Thakur's Divorce Rumours: मोनाली ठाकुर बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन सिंगर में से एक हैं। मोनाली ठाकुर ने "सवार लूं" और "मोह मोह के धागे" जैसे हिट सॉन्ग्स के लिए अपनी आवाज दी हैं। इन सॉन्ग्स के सुपरहिट होने के बाद मोनाली ठाकुर घरेलू नाम बन गई थीं। अब मोनाली ठाकुर कई गलत वजहों से चर्चा में बनी हुई हैं। सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट कर दिया है, जिसके बाद उनकी तलाक की अफवाहें उड़ना शुरू हो गई हैं। लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि मोनाली ठाकुर अपने पति माइक रिक्टर से तलाक ले रही हैं।

Image Source: Instagram

इन अफवाहों को हवा देते हुए मोनाली ठाकुर ने 8 सितंबर को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'द रीजन' टाइटल दिया। यह झलक मोनाली ने अपने म्यूजिक वीडियो 'एक बार फिर' से शेयर की है। इस विजुअल्स में उस सीन को दिखाया गया है, जिसमें एक महिला इमोशनल और फिजिकल एब्यूज से गुजरती है। इस झलक को देखकर फैन्स भी हैरान रह गए हैं। कई लोगों ने कमेंट्स में मोनाली ठाकुर से यहां तक पूछ लिया है कि उनकी लाइफ में सब कुछ ठीक है ना।

Monali Thakur's Cryptic Post

कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि मोनाली ठाकुर और माइक रिक्टर तलाक ले रहे हैं। इतने ही नहीं मोनाली ठाकुर ने माइक को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया था, यह भी तलाक की अफवाहें उड़ने की एक वजह और थी। अभी तक मोनाली ठाकुर और उनके पति ने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है। बताते चलें साल 2017 में मोनाली ठाकुर ने माइक रिक्टर से शादी की थी।

End Of Feed