बॉलीवुड

'सैयारा' के बढ़ते क्रेज को देख सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर स्टारर 'Param Sundari' की रिलीज में होगी देरी, जानिए कब देगी दस्तक

Is Param Sundari Release Date Postponed: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 'सैयारा' के क्रेज को देखते हुए 'परम सुंदरी' की रिलीज को आगे बढ़ाया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Is Param Sundari Release Date Postponed: बीते वीकेंड यानी 18 जुलाई को रिलीज हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस रोमांटिक ड्रामा को न्यू जनरेशन खूब पसंद कर रही है। 'सैयारा' (Saiyaara) का क्रेज देखने के बाद कई निर्माताओं ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'परम सुंदरी' (Param Sundari) की रिलीज आधिकारिक तौर पर अब जुलाई से अगस्त तक टाल दी गई है। आइए जानते हैं यह फिल्म अब कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Saiyaara and Param Sundari Movies Poster (Pics Credit: Google)

दिनेश विजान के बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत बनाई गई सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक ड्रामा 'परम सुंदरी' ने अपने फर्स्ट लुक से ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके अनुसार 'परम सुंदरी' को देखने के लिए लोगों को और थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। 'परम सुंदरी' पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज को आगे बढ़ा दिया है।

मिड-डे की रिपोर्ट में बताया गया है कि 'परम सुंदरी' की अलग पहचान है। 'मेट्रो...इन दिनों' और 'सैयारा' जैसी दो रोमांटिक ड्रामा रिलीज होने के बाद मेकर्स सिद्धार्थ और जान्हवी की फिल्म को एकदम रिलीज नहीं करना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि 'परम सुंदरी' की रिलीज को आगे बढ़ाना चाहिए। बताया जा रहा है कि मेकर्स इस मूवी को 29 अगस्त या 5 सितंबर के दिन रिलीज कर सकते हैं। 'परम सुंदरी' का निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं। इस मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फ्रेश जोड़ी दर्शकों को पहली बार बड़े परदे पर देखने को मिलेगी।

End Of Feed