बॉलीवुड

शादी के बाद तीन बच्चे चाहती हैं जाह्नवी कपूर, वजह बताते हुए कहा- 'लड़ाई झगड़े हमेशा अक्सर दो...'

Janhvi Kapoor Wants 3 Kids: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ और भविष्य को लेकर खुलकर बात की। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। अभी हाल ही में एक शो के दौरान फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) फेम एक्ट्रेस ने ऐसा खुलासा किया जिसने सबको हैरान कर दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Janhvi Kapoor Wants 3 Kids: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। जाह्नवी कपूर की ये फिल्म पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करती नजर आ रही हैं। इन सब के बीच जाह्नवी कपूर का एक बयान सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जाह्नवी कपूर ने बयान में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। एक्ट्रेस ने बताया वो शादी के बात कितनी बच्चे चाहती और क्यों?

Image Source: Netflix Youtube

इस वजह से तीन बच्चे चाहती हैं जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर एक बार फिर से खबरों में आ गई हैं इसकी वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि एक्ट्रेस का एक बयान है। इस बयान में जाह्नवी कपूर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा बड़ा खुलासा करती नजर आईं। जाह्नवी कपूर अपनी नई फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन के लिए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में पहुंचीं इस दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने जाह्नवी कपूर एक बयान पर सवाल करते हुए पूछा आप तीन बच्चें क्यों चाहती हैं। इसका जवाब देते हुए जाह्नवी कपूर ने कहा कि 'मुझे लगता है ये अच्छा होता है। पहले तो तीन मेरे लिए लकी नंबर है। दूसरी बात है कि लड़ाई झगड़े हमेशा अक्सर दो लोगों के बीच होते हैं।' इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि 'ऐसी सिचुएशन्स में किसी एक का सपोर्ट जरूरी होता है। चाहे बहन हो या लड़का, वो दोनों तरफ से खेलेगा। दोनों को सपोर्ट मिलेगा। तो मैंने बहुत सोच-समझकर ये प्लानिंग की है।'

'परम सुंदरी' ने मचाया धमाल

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने इस बयान के साथ-साथ फिल्म परम सुंदरी को लेकर भी चर्चा में हैं। जाह्नवी कपूर की ये फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। जाह्नवी कपूर के बयान को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed