बॉलीवुड

जया बच्चन ने इंटरनेट को बताया एंग्जायटी अटैक्स की वजह, कहा- 'हमारे समय में ऐसा नहीं था...'

Jaya Bachchan on New Generation: एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) का अभी हाल ही में वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जया बच्चन नई जनरेशन को लेकर बात करती नजर आईं। इस दौरान जया बच्चन ने एंग्जायटी अटैक्स के वजह पर खुलकर बात की। इस दौरान उनके साथ बेटी श्वेता बच्चन भी नजर आईं।

FollowGoogleNewsIcon

Jaya Bachchan on New Generation: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ में चर्चा में बनी रहती हैं। जया बच्चन की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। कभी जया बच्चन पैप्स के भड़कती नजर आती हैं, तो एक्ट्रेस की दिल जीतने वाली वीडियो सामने आ जाती है। इसी बीच जया बच्चन का एक नया वीडियो खूब चर्चा में बना हुआ है। इस वायरल हो रहे वीडियो में जया बच्चन नई जनरेशन को लेकर बात करती दिखीं। जया बच्चन ने बताया नई जनरेशन की सबसे बड़ी किया दिक्कत है। तो चलिए जानते हैं जया बच्चन ने अपने नए वीडियो में क्या बोला है।

Image Source: What The Hell Navya Podcast

जया बच्चन ने नई जनरेशन को लेकर कही ये बात

जया बच्चन ने हाल ही में इंटरनेट और सोशल मीडिया को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जिसने सबका ध्यान खींच लिया। जया बच्चन ने इंटरनेट को एंग्जायटी अटैक्स (anxiety attacks) की बड़ी वजह बताया। ये बात उन्होंने अपनी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) के साथ नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' में कही, जहां दोनों ने आज की पीढ़ी और मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात की। जया बच्चन ने कहा कि 'उनके जमाने में लोग इतने तनाव में नहीं रहते थे, क्योंकि तब इंटरनेट और स्मार्टफोन्स का बोलबाला नहीं था। उन्होंने कहा, 'लोग अब स्क्रॉल करते-करते परेशान हो जाते हैं। हमारे समय में तो एंग्जायटी अटैक जैसा कुछ सुना ही नहीं था।' इसके आगे उन्होंने कहा कि 'ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप जो है ये लड़की कैसी दिख रही, नेल कैसे हैं, मेकअप कैसे हो रहा है इन्ही सब से से एंग्जाइटी आती है।'

श्वेता बच्चन ने नहीं किया मां का समर्थन

इस पॉडकास्ट के दौरान जया बच्चन के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी साथ दिखाई दीं। श्वेता बच्चन ने अपनी मां की बतों का समर्थन नहीं किया। श्वेता बच्चन ने कहा कि 'एंग्जाइटी पहले भी हुआ करती थी, लेकिन तब लोग इसको लेकर बात नहीं करते थे।' जया बच्चन के बयान को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed