बॉलीवुड

रिलीज से पहले बढ़ीं 'Jolly LLB 3' की मुश्किलें, अक्षय-अरशद पर लगा कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाने का आरोप?

Akshay Kumar-Arshad Warsi's Jolly LLB 3: बॉलीवुड एक्टर्स अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग कोर्टरूम ड्रामा बेस्ड मूवी 'जॉली एलएलबी 3' (Jolly LLB 3) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। हाल ही में पुणे के एक कोर्ट ने दोनों एक्टर्स पर कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाने का आरोप लगा है।

FollowGoogleNewsIcon

Akshay Kumar-Arshad Warsi's Jolly LLB 3: सुभाष कपूर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी को बड़े परदे पर देखा जाएगा। बीते हफ्ते ही मेकर्स ने इस मूवी का टीजर ऑनलाइन रिलीज कर फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया। टीजर रिलीज होने के कुछ बाद ही अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' मुसीबत में पड़ती नजर आ रही है। पुणे सिविल कोर्ट ने अक्षय कुमार और अरशद वारसी पर कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाने के लिए कथित तौर पर समन भेजा है। अधिवक्ता वाजेद खान (बिडकर) और गणेश म्हस्खे ने याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि टीजर में न्यायाधीशों और वकीलों का मजाक उड़ाया गया है और उनका अनादर किया गया।

Pics Credit: IMDb

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक याचिकाकर्ताओं ने दावा करते हुए 'जॉली एलएलबी 3' के एक्टर्स और निर्माताओं पर क्रिएटिव लिबर्टी की आड़ में कानूनी पेशे का मजाक उड़ाया है। यह देखने के बाद 12वीं जूनियर डिवीजन के सिविल जज जेजी पवार ने अक्षय, अरशद और 'जॉली एलएलबी 3' के निर्माताओं को कथित तौर पर समन भेजा है। निर्माताओं और एक्टर्स को 28 अगस्त के दिन कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। पोर्टल से बात करते हुए वकील वाजेद खान ने कहा, 'इस फिल्म में सभी वकील जजों को 'मामू' कहकर बुलाते हैं। यह न्यायपालिका का अपमान है।'

'जॉली एलएलबी 3' में अरशद वारसी और अक्षय कुमार की नोंक-झोंक देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं। इस मूवी में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अन्नू कपूर, अमृता राव, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा और हुमा कुरैशी सहित कई कलाकार अहम रोल में दिखाई देंगे। यह मूवी इसी साल 19 सितंबर के दिन रिलीज किया जाएगा।

End Of Feed