बॉलीवुड

Jolly LLB 3 Trailer Fan Review: अक्षय-अरशद-सौरभ की तिकड़ी ने हंसा-हंसाकर किया लोट-पोट, फैंस बोले '2025 की बेस्ट मूवी होगी...'

Jolly LLB 3 Trailer Fan Review: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने जॉली एलएलबी 3 के लिए अरशद वारसी के साथ हाथ मिलाया था, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर से दर्शकों को जैसी उम्मीदें थीं, इसने वो सभी पूरी की हैं। जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर देखने के बाद फैंस का कहना है कि ये साल 2025 की सबसे मजेदार मूवी होने वाली है।

FollowGoogleNewsIcon

Jolly LLB 3 Trailer Fan Review: डायरेक्टर सुभाष कपूर की जॉली सीरीज से दर्शकों को क्या उम्मीदें रहती हैं। यही ना कि इसमें उन्हें एक रियल लाइफ इश्यू देखने को मिलेगा, जिसके आसपास जबरदस्त कॉमेडी होगी। फिल्म जॉली एलएलबी 3 से भी सभी दर्शकों को यही उम्मीदें हैं। फिल्म का ट्रेलर ये सभी उम्मीदें बखूबी पूरी करता है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की शानदार कॉमेडी जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर की हाईलाइट है, जिसे दर्शक जमकर एन्जॉय कर रहे हैं।

Image Source: Jolly LLB 3 Trailer

अगर फिल्म जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर को मिल रहे रिएक्शन्स की बात करें तो वो कमाल के हैं। सभी को ये काफी पसंद आया है और सोशल मीडिया पर सभी एक स्वर में ये बात बोल रहे हैं कि ये मूवी साल 2025 की बेस्ट मूवी होने वाली है। एक दर्शक ने जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर पर लिखा है, "क्या बात है अक्षय-अरशद.... लिख के ले लो, जॉली एलएलबी 3 साल 2025 की बेस्ट मूवी होने वाली है।" तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा है, "ये मूवी एक मास्टरपीस होगी। लगता है इस बार जज साहब खूब फंसेंगे क्योंकि इस बार दो-दो जॉली हैं। ब्लॉकबस्टर मूवी लोडिंग।"

Image Source: Jolly LLB 3 Trailer

देखें जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर:

फिल्म जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर को जिस तरह का रिस्पांस मिल रहा है, उसे देखते हुए यही कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार की जिंदगी में ब्लॉकबस्टर मूवी का सूखा खत्म होने जा रहा है। जॉली एलएलबी 3 की कहानी एक बड़े बिजनेसमैन और कुछ गरीबों के आसपास घूमेगी। दोनों के बीच ये लड़ाई माटी यानि कि जमीन की है। जहां गरीब किसानों का केस अरशद वारसी लड़ते दिखेंगे, तो वहीं पर अमीर बिजनेसमैन का केस अक्षय कुमार के हाथों में होगा। वैसे आप इस लड़ाई को देखने के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

End Of Feed