बॉलीवुड

विक्की कौशल - कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म बना रहे हैं कबीर खान!! सलमान खान की बब्बर शेर पर दिया अपडेट

Kabir Khan talk about Upcoming Projects: कबीर खान ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बात की। उन्होंने बताया कि वह इस समय अच्छे काम की तलाश कर रहे हैं। मैं तीन चीजों पर विचार कर रहा हूं। उन्होंने सलमान खान , विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म बनाने की बात भी कही।

FollowGoogleNewsIcon

Kabir Khan talk about Upcoming Projects: फिल्म निर्माता कबीर खान ( Kabir Khan) अपनी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल कार्तिक आर्यन( Kartik Aryan) के साथ आई उनकी फिल्म 'चंदू चैंपियन' ने खूब कमाई की थी। जिसके बाद खबर सामने आई कि वह विक्की कौशल और कैटरीना कैफ( Katrina Kaif ) के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। हाल ही में कबीर खान ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बात की और बताया कि उनका अगला स्टार कौन बनने वाला है। आइए बताते हैं कबीर ने क्या हिंट दिया

Kabir Khan talk about Upcoming Projects

कबीर खान ने न्यूज 18 के साथ बातचीत में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ( Katrina Kaif) संग काम करने पर चुप्पी तोड़ी। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप कपल के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं इसके जवाब में कबीर ने कहा कि ऐसा हो सकता है। विक्की और कैटरीना मेरे अच्छे दोस्त हैं। इस समय इंडस्ट्री में विक्की कौशल सबसे बेहतरीन स्टार हैं। उनके साथ काम करना बहुत ही बेहतरीन अनुभव होगा। हम अक्सर नए प्रोजेक्ट्स पर चर्चा करते रहते हैं । हालांकि अभी ऐसा कोई खास प्रोजेक्ट नहीं लेकिन जैसे ही हाथ लगता है हम इसपर काम करना शुरू कर देंगे।

उन्होंने कहा, मैं सलमान( Salman Khan) से भी बात कर रहा हूं। जब भी मैं अभिनेताओं से मिलता हूं, हम विचार-विमर्श करते रहते हैं। मैं कार्तिक के साथ भी विचार-विमर्श करता रहता हूं। हालांकि, फिलहाल कबीर कुछ विचारों पर काम करने में व्यस्त हैं और वह इस पूरे अनुभव का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं - जिसे मैं विकास चरण कहना पसंद करता हूं - उसमें मैं हूं। दो-तीन विचार हैं जिन्हें लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। मैंने प्रोडक्शन में उतरने से पहले छह-सात महीने की छुट्टी लेने का फैसला किया।

End Of Feed