बॉलीवुड

कार्तिक आर्यन करते हैं एक मूवी के लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज, अभिनेता ने इन खबरों पर तोड़ी चुप्पी

Kartik Aaryan on His Fees: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को लेकर काफी समय से खबरें आ रही थी कि उन्होंने अपने फीस बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये कर दी है। अब इन खबरों पर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बेहद ही चौंकाने वाला जवाब दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Kartik Aaryan on His Fees: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से लोगों के बीच पहचान बनाई है। कार्तिक आर्यन ने बीते कुछ सालों में एक के बाद एक सुपरहिट मूवीज दी हैं। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को लेकर खबरें आ रही थी कि 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) की सफलता के बाद अभिनेता ने अपनी फीस बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये कर दी है। काफी दिनों के बाद अब कार्तिक आर्यन ने एक मूवी के लिए 50 करोड़ चार्ज करने की खबरों पर खुलकर बात की है।

Kartik Aaryan

फिल्मफेयर के साथ बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने 50 करोड़ रुपये चार्ज करने की खबरों पर रिएक्शन दिया। इस दौरान कार्तिक आर्यन ने बताया कि वो अकेले ऐसे एक्टर नहीं है जो इतनी रकम चार्ज कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने कहा, 'क्या मैं अकेला ऐसा एक्टर जिसे इतना प्राइस मिल रहा है?' उन्होंने आगे कहा, 'बात इतनी सी है कई मेरा कोई स्पोक्सपर्सन नहीं है। मेरी फैमिली भी यहां नहीं है। मेरे पास मेरे अंकल नहीं है, मेरे पिता या मेरी बहन या मेरी गर्लफ्रेंड नहीं हैं, जो मेरे लिए आर्टिकल और इंडस्ट्री में पॉजिटिविटी फैला रहे हों।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन इन दिनों अनुराग बसु की अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा की शूटिंग कर रहे हैं। उनकी कई पिक्स शूटिंग सेट से इंटरनेट पर वायरल हुई हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ लीड रोल में साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आएंगी। इसके अलावा कार्तिक आर्यन के पास करण जौहर की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' भी है। यह मूवी करण जौहर के बैनर तले बनाई जाएगी।

End Of Feed