बॉलीवुड

'King' में दीपिका-करीना की कास्टिंग को लेकर फैन्स में छिड़ी बहस, Reddit यूजर ने शाहरुख खान स्टारर के इस हसीना को बताया परफेक्ट

Shah Rukh Khan's King: शाहरुख खान की 'किंग' के लिए मेकर्स ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) में से किसी एक को लेने पर विचार किया है। इस फिल्म में दीपिका-करीना में से किसी की भी कास्टिंग पर कई लोगों ने सहमति नहीं जताई है।

FollowGoogleNewsIcon

Shah Rukh Khan's King: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म 'किंग' (King) को लेकर हर दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। शाहरुख खान ने इस मूवी का निर्देशन करने के लिए सिद्धार्थ आनंद को चुना है। 'पठान' के बाद एक्टर-डायरेक्टर ने 'किंग' के लिए हाथ मिलाया है। पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया था कि शाहरुख खान की 'किंग' में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाने के लिए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के नामों को कंसीडर किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई फैन्स ने इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि दीपिका-करीना की कास्टिंग फिल्म के सहित नहीं है।

Shah Rukh Khan's King

रेडिट पर लोगों के बीच यह चर्चा जोरों पर कि 'किंग' के लिए दीपिका-करीना में से कौन ज्यादा परफेक्ट है। एक यूजर ने लिखा, 'दीपिका को दोबारा मां मत बनो। यह काफी बोरिंग लगता है।' अगर फिल्म में फ्लैशबैक की कहानी दिखाते हैं और उसमें सुहाना की मां के दीपिका पादुकोण को ही क्यों कास्ट करना। एक यूजर ने पोस्ट किया, 'दोनों (दीपिका-कारण) में से कोई भी नहीं चाहिए। करीना कभी भी शाहरुख के ड्रीम प्रोजेक्ट्स के लिए काम नहीं करती हैं। मैं चाहता हूं कि माधुरी या विद्या या तब्बू को यह भूमिका मिले।'

कई लोगों यह भी चाहते हैं कि दीपिका पादुकोण की जगह करीना कपूर को कास्ट किया जाए क्योंकि बीते 14 सालों से एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के साथ काम नहीं किया है। यूजर का यह भी मानना है कि छोटे-छोटे करके दीपिका पादुकोण अपना समय बर्बाद कर रही हैं। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 'किंग' में लीड एक्ट्रेस के किरदार के लिए मेकर्स किसे फाइनल करते हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन को विलेन के रोल में देखा जाएगा।

End Of Feed