King: शाहरुख खान की 'किंग' की शूटिंग ने पकड़ी रफ्तार, कुछ ही दिनों में खत्म होगा पहला शेड्यूल

Shah Rukh Khan King Shooting
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग (King) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। शाहरुख खान की इस फिल्म से जुड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में फिल्म किंग में कई नए स्टार्स की एंट्री हुई है। अब इन सब के बाद शाहरुख खान की इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस अपडेट के सामने आने के बाद शाहरुख खान की इस फिल्म का इंतजार कर रहे लोगों का दिल खुश हो गया है। तो चलिए जानते हैं फिल्म से जुड़ा नया अपडेट क्या आया है।
तेजी से हो रही 'किंग' की शूटिंग
शाहरुख खान फिल्म किंग की शूटिंग जोरों पर चल रही है और खबर है कि इसका पहला शेड्यूल 30 जून को पूरा हो जाएगा। ये फिल्म शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) की पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी है, जिसे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) बना रहे हैं। फिल्म किंग एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसमें शाहरुख एक दमदार किरदार में नजर आएंगे। इस पहले शेड्यूल में मुंबई के एक स्टूडियो में फाइट सीन शूट किया गया, जिसमें 200 स्टंटमैन और तीन इंटरनेशनल स्टंट एक्सपर्ट्स शामिल थे। यह सीन फिल्म का एक अहम हिस्सा है और शाहरुख का किरदार इसमें कई गुंडों से भिड़ते हुए दिखाई देंगे।
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
फिल्म किंग में सुहाना और शाहरुख खान के अलावा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) भी नजर आने वाली हैं। शाहरुख खान और सुहाना खान की लीड रोल वाली फिल्म किंग को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

Love & War: बेटी राहा के चलते रात में शूटिंग करती थी आलिया भट्ट, पैरेंटिंग में रणबीर कपूर भी देते थे साथ

Bigg Boss 19: 12th पास नहीं डिग्री होल्डर है तान्या मित्तल, झूठ बोलकर लूट रही है लोगों की सहानुभूति, पता चल गई सच्चाई!!

2026 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी 'नो एंट्री 2', तीनों लीड एक्टर्स का होगा डबल रोल

सबा आजाद की 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' देख ऋतिक रोशन की आंखों में आए आंसू, कहा- मेरे दिल को छू ...

The Bengal Files box office Day 1: निराशाजनक रहेगा विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का कलेक्शन, आंकड़े देख मेकर्स की बढ़ेगी चिंता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited