बॉलीवुड

कृति सेनन ने बॉलीवुड में हो रहे भेदभाव पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मेल एक्टर को कार और रूम...'

Kriti Sanon On Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने हाल ही में इंडस्ट्री में मौजूद जेंडर बायस को लेकर खुलकर बात की। कृति सेनन ने बताया कि बॉलीवुड में छोटी-छोटी बातों में भी भेदभाव दिखता है। इस बयान के बाद कृति सेनन सोशल मीडिया पर छा गई हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Kriti Sanon On Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कृति सेनन की लाइफ से जुड़े कई नए अपडेट्स सामने आते रहते हैं। अभी कुछ दिनों पहले कृति सेनन को उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया (Kabir Bahia) के साथ देखा गया था। लव लाइफ के अलावा कृति सेनन अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच कृति सेनन का नया इंटरव्यू आया है। इस इंटरव्यू के दौरान कृति सेनन बॉलीवुड को लेकर बोलती नजर आईं। कृति सेनन ने कई ऐसे खुलासे किए जिसने सबको हैरान कर दिया।

Image Credit: Timesnow

कृति सेनन ने खोला बॉलीवुड का ये राज

एक्टर कृति सेनन एक बार फिर से अपने बयान की वजह से खबरों में आ गई हैं। कृति सेनन ने बॉलीवुड के जेंडर बायस को लेकर खुलकर बात की। NDTV से बातचीत के दौरान कृति सेनन ने कहा कि उनका बचपन तो बिना किसी भेदभाव के गुजरा, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें छोटी-मोटी नाइंसाफी देखने को मिली। उन्होंने बताया 'ऐसा ज्यादा नहीं हुआ पर कभी-कभी मेल एक्टर को अच्छी गाड़ी या अच्छा कमरा मिल जाता है। बात गाड़ी की नहीं ये गलत लगता है कि मुझे औरत होने की वजह से कमतर समझा जाए। बस बराबरी चाहिए।' इसके आगे उन्होंने कहा कि 'कभी-कभी तो असिस्टेंट डायरेक्टर्स भी पहले फीमेल एक्टर को बुलाते हैं और मेल एक्टर का बाद में इंतजार करते हैं। मुझे उन्हें बोलना पड़ा कि ऐसा मत करो। सोच को बदलने की जरूरत है।' कृति सेनन का ये बयान सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।

इन फिल्मों में नजर आएंगी कृति सेनन

कृति सेनन की इस बयान के अलावा अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं। कृति सेनन की अपकमिंग फिल्मों लिस्ट में 'क्रू 2' (Crew 2), 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 2' (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya 2), 'भेड़िया 2 (Bhediya 2)' और 'रे इश्क में' (Tere Ishk Mein) का नाम शामिल है। कृति सेनन के बयान को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed