बॉलीवुड

Love & War: बेटी राहा के चलते रात में शूटिंग करती थी आलिया भट्ट, पैरेंटिंग में रणबीर कपूर भी देते थे साथ

Alia Bhatt on Raha Kapoor Parenting: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में अपनी और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बेटी राहा (Raha) की परवरिश को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे दोनों ने मिलकर फिल्म लव एंड वॉर (Love & War) की शूटिंग के दौरान राहा का ध्यान रखा।

FollowGoogleNewsIcon

Alia Bhatt on Raha Kapoor Parenting: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में बनी हुई है। आलिया भट्ट अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अभी हाल ही में आलिया भट्ट ने गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की थीं। आलिया भट्ट के साथ-साथ उनकी बेटा राहा कपूर (Raha Kapoor) को लेकर भी खूब बात होती हैं। इन सब के बीच आलिया भट्ट का एक इंटरव्यू सामने आया है। इस इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने फिल्म लव एंड वॉर (Love & War) की शूटिंग के दौरान बेटी राहा कपूर की पैरेंटिंग पर बात करती नजर आईं। तो चलिए जानते हैं आलिया भट्ट ने इस इंटरव्यू के दौरान क्या बोला है।

Image Source: Alia Bhatt Instagram

पैरेंटिंग पर आलिया भट्ट ने कही ये बात

एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक बार फिर से खबरों में आ गई हैं। इसकी वजह आलिया भट्ट का अभी हाल ही में दिया एक इंटरव्यू है। इस इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट पैरेंटिंग को लेकर बात करती नजर आईं। एक मीडिया इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा की परवरिश और काम को एक साथ संभालने पर कहा कि 'मैं और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने फिल्म की ज्यादातर शूटिंग रात को की तो दिन में हम राहा के साथ रहते हैं। कभी रणबीर शूटिंग करता है कभी मैं। हम हमेशा सेट पर साथ नहीं होते हैं।' आलिया ने ये भी बताया कि वो कभी-कभी राहा को सेट पर लाती हैं, और उसे कैमरे और लाइट्स के बीच मजा आता है।

कब रिलीज होगी आलिया भट्ट की फिल्म

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म लव एंड वॉर में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ-साथ विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी अहम रोल में हैं। ये फिल्म साल 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। आलिया भट्ट के पैरेंटिंग पर दिए बयान पर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed