बॉलीवुड

'Maa' मूवी में होगा 'शैतान' से अजय देवगन और आर माधवन का होगा कैमियो !! Kajol ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Kajol React on Ajay Devgn-R Madhavan's Cameo in Maa: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म 'मां' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि इसमें 'शैतान' से अजय देवगन और आर माधवन का कैमियो होगा। इन खबरों पर अब काजोल ने बड़ा रिएक्शन देते हुए सच्चाई से पर्दा उठा दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Kajol React on Ajay Devgn-R Madhavan's Cameo in Maa: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की हॉरर थ्रिलर बेस्ड मूवी 'मां' का ट्रेलर लगभग 2 हफ्तों पहले रिलीज हुआ था। इस मूवी में मां-बेटी की बॉन्डिंग को दिखाया जाएगा। एक मां अपनी बेटी को बचाने के लिए किस हद तक जा सकती है, यह फिल्म में दिखाया जाएगा। 'मां' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही ऐसी भी खबरें सामने आई थी कि इसमें फिल्म 'शैतान' से अजय देवगन और आर माधवन का स्पेशल कैमियो होगा। इन अफवाहों पर अब काजोल ने रिएक्शन देते हुए चुप्पी तोड़ दी है।

Kajol React on Ajay Devgn-R Madhavan's Cameo in Maa

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार काजोल ने क्लियर कर दिया है कि 'शैतान' मूवी से अजय देवगन और आर माधवन का कैमियो नहीं होगा। काजोल ने पोर्टल से बात करते हुआ कहा, 'नहीं ऐसा नहीं है। काश आपने यह सुझाव पहले दिया होता। हमारी शूटिंग के दौरान ये आईडिया दिया तो शायद ऐसा कर भी सकते थे। अब बहुत देर हो चुकी है। यह मूवी अब रिलीज होने वाली है। हम इसमें ज्यादा कुछ जोड़ नहीं सकते हैं। अगर आप लोगों को फिल्म पसंद आती है तो 'मां 2' बनने की पूरी उम्मीद रहेगी।'

'मां' मूवी का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। फिल्म को साईविन क्वाड्रास द्वारा लिखा गया है। अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक ने मिलकर इस मूवी को प्रोड्यूस किया है। जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स इस मूवी को प्रेजेंट कर रहे हैं। काजोल के अलावा इस मूवी में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सुरज्यशिखा दास, यानिया भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरिन शर्मा सहित कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

End Of Feed