बॉलीवुड

इंडस्ट्री ने खोया नायाब हीरे जैसा एक्टर मुकुल देव, जिगरी दोस्त को याद कर भावुक हुए मनोज बाजपेयी समेत ये स्टार्स

Stars Condolenses to Mukul Dev Death: अभिनेता मुकुल देव ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बेहद कम उम्र में ही एक्टर की मौत हो गई। उनके जाने से पूरी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। फैंस से लेकर स्टार्स तक हर कोई उनकी मौत की खबर से हैरान नजर आ रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Stars Condolenses to Mukul Dev Death: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मुकुल देव ( Mukul Dev) का बीती रात शुक्रवार को देहांत हो गया। 54 की उम्र में एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। सन ऑफ सरदार, यमला पगला दीवाना और न जाने कितनी फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने वाले एक्टर का अचानक से चले जाना सबको दुख दे गया। मुकुल देव के खास दोस्त विधु दारा सिंह ने बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर को याद किया। आइए बताते हैं बाकि स्टार्स ने क्या कहा

Stars Condolenses to Mukul Dev Death

अभिनेता मनोज बाजपेयी( Manoj Bajpayee) इस खबर को सुनने के बाद मुकुल के जाने की बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, "मैं जो महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मुकुल एक भाई की तरह थे, एक कलाकार जिनकी गर्मजोशी और जुनून बेजोड़ था। बहुत जल्दी, बहुत कम उम्र में चले गए। उनके परिवार और इस नुकसान से दुखी सभी लोगों के लिए शक्ति और उपचार की प्रार्थना करता हूं। मिस यू मेरी जान...जब तक हम फिर से नहीं मिलते, ओम शांति।"

अभिनेता सोनू सूद( Sonu Sood) ने कहा, आपकी आत्मा को शांति मिले भाई, आप एक कीमती इंसान थे। हम आपको बहुत याद करेंगे। अभिनेता नील नितिन मुकेश ( Neil Nitin Mukesh) ने लिखा प्रिय मुकुल के इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले जाने की दुखद खबर सुनकर मैं वाकई दुखी हूं। एक बेहतरीन कलाकार और एक प्यारे इंसान। और पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। भगवान इस कठिन समय में आप सभी के साथ रहें।

End Of Feed