बॉलीवुड

Metro...In Dino Screening: एक्स-गर्लफ्रेंड सारा अली खान को कार्तिक आर्यन ने लगाया गले, हैरान हुईं विद्या बालन

Kartik Aaryan Hug Ex-Sara Ali Khan: बीते दिन मेकर्स ने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' की स्पेशल स्क्रेंनिंग होस्ट की थी। इस स्क्रीनिंग के दौरान कार्तिक आर्यन अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ बात करते दिखाई दिए। दूसरी ओर विद्या बालन-कार्तिक के क्यूट मोमेंट ने भी लोगों का ध्यान खींचा।

FollowGoogleNewsIcon

Kartik Aaryan Hug Ex-Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' 4 जुलाई यानी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। 'मेट्रो...इन दिनों' के रिलीज होने से पहले मेकर्स ने मुंबई के सुबुर्बन थिएटर में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की। इस फिल्म को देखने बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे, जिनमें कार्तिक आर्यन भी शामिल हैं। सारा अली खान ने भी अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग अटेंड की। इस दौरान कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को साथ में देखकर लोग भी हैरान रह गए।

Kartik Aaryan Hug Ex-Girlfriend Sara Ali Khan

कार्तिक आर्यन अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ बात करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। सारा अली खान हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही थीं। वहीं दूसरी ओर कार्तिक आर्यन भी सिंपल लुक में काफी आकर्षक लगे। इस दौरान विद्या बालन भी नजर आई। अचानक कार्तिक आर्यन को देखकर विद्या बालन एकदम हैरान रह गईं। यह मोमेंट भी कैमरे में कैद हुआ।

'मेट्रो...इन दिनों' को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, अली फजल, कोंकोणा सेनशर्मा और फातिमा सना शेख सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म को लोगों की ओर से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं।

End Of Feed