20 सालों से Nargis Fakhri का बहन Aliya Fakhri से नहीं है कोई वास्ता, गिरफ़्तारी की खबरों पर चुप्पी साधे हुए है एक्ट्रेस

Nargis Fakhri was not involved with Sister Aliya Fakhri
Nargis Fakhri was not involved with Sister Aliya Fakhri: अभिनेत्री नरगिस फाखरी ( Nargis Fakhri) कल से ही चर्चा में बनी हुई है, नरगिस की बहन आलिया फाखरी ( Aliya Fakhri) को कल अमेरिका में कत्ल के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद हर जगह यही चर्चा है कि एक्ट्रेस नरगिस का इस पर क्या कहना है, अभी तक अभिनेत्री का कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन, एक नई जानकारी हाथ लगी है जिसमें बताया जा रहा है कि नरगिस अपनी सगी बहन आलिया से पिछले 20 सालों से दूर है।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, नरगिस 20 साल से अपनी बहन से अलग रह रही हैं( Nargis Fakhri was not involved with Aliya) । रिपोर्ट में कहा गया है कि वह पिछले 20 साल से अपनी बहन के संपर्क में नहीं है। एक्ट्रेस को भी इस घटना के बारे में खबरों के माध्यम से ही पता चला, ठीक वैसे ही जैसे हर किसी को पता चला है। बताया जा रहा है कि वह अपनी बहन से कोई वास्ता नहीं रखती थी। उन्हें अपनी बहन से मिले भी कई साल हो गए हैं।
बताते चले कि आलिया फाकरी( Aliya Fakhri) पर अपने एक्स लवर एडवर्ड जैकब्स और उसकी दोस्त अनास्तासिया स्टार एटियेन की हत्या का आरोप है। वह न्यूयॉर्क के क्वींस में गैराज में लगी आग में जलकर मर गई थी। बताया जा रहा है कि आलिया के उनके एक्स बॉयफ्रेंड के साथ ठीक संबंध नहीं थे, दोनों कई बार लड़ाई-झगड़ा भी कर चुके थे। घटना से जुड़े एक सूत्र ने बताया था कि आलिया ने कई बार अपने एक्स बॉयफ्रेंड को धमकी दी थी कि वह उसका घर जला देगी। इस मामले में आलिया ने खुद को निर्दोष बताया है, लेकिन उन्हें न्यूयॉर्क शहर की सबसे बड़ी जेल, रिकर्स आइलैंड में हिरासत में लिया गया है। अगर दोषी पाया जाता है, तो उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

Love & War: बेटी राहा के चलते रात में शूटिंग करती थी आलिया भट्ट, पैरेंटिंग में रणबीर कपूर भी देते थे साथ

Bigg Boss 19: 12th पास नहीं डिग्री होल्डर है तान्या मित्तल, झूठ बोलकर लूट रही है लोगों की सहानुभूति, पता चल गई सच्चाई!!

2026 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी 'नो एंट्री 2', तीनों लीड एक्टर्स का होगा डबल रोल

सबा आजाद की 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' देख ऋतिक रोशन की आंखों में आए आंसू, कहा- मेरे दिल को छू ...

The Bengal Files box office Day 1: निराशाजनक रहेगा विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का कलेक्शन, आंकड़े देख मेकर्स की बढ़ेगी चिंता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited