बॉलीवुड

अब नहीं सुनाई देगी Amitabh Bachchan की आवाज में साइबर धोखाधड़ी वाली कॉलर ट्यून, ट्रोलर्स के कारण सरकार ने लिया बड़ा फैसला?

अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए है, लेकिन अभी-भी एक्टर फिल्मों में कभी ज्यादा एक्टिव है साथ ही एक्टर हर रोज एक ट्वीट करते हैं। हाल ही में एक्टर ने ऐसा ट्वीट किया है, जिसके बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वही अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कॉलर ट्यून आज से बंद हो गई है।
Amitabh Bachchan voice

Amitabh Bachchan voice

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कॉलर ट्यून, जो नागरिकों को साइबर धोखाधड़ी के बारे में चेतावनी देती थी, अब गुरुवार से नहीं सुनाई देगी। सरकार के इस फैसले से कुछ लोग खुश है तो वही कुछ लोग दुख भी जता रहे हैं। बता दें ये कॉलर ट्यून साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बारे में जानकारी फैलाने के लिए केंद्र सरकार के अभियान का हिस्सा था, जिसे अभियान समाप्त होने के बाद वापस ले लिया गया।

कॉल कनेक्ट होने से पहले बजने वाली इस कॉलर ट्यून में बिग बी लोगों को फिशिंग, ऑनलाइन घोटाले और ओटीपी की चोरी जैसे आम साइबर खतरों के बारे में सलाह देते थे। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार अभियान समाप्त हो गया है और इसलिए आज से कॉलर ट्यून हटा दी जाएगी। हाल ही में बिग बी ट्रोलर्स को दिए जवाबों के कारण सुर्खियों में है। बता दें कुछ यूजर्स ने कॉलर ट्यून के कारण बिग बी का मजाक उड़ाया था।

यूजर ने उड़ाई थी एक्टर की खिल्ली

सोमवार को अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था- "जी हां हुजूर, मैं भी एक फैन हूं। तो?? इस पोस्ट के बाद लोग कमेंट की बारिश कर रहे थे। एक यूजर ने लिखा था-" तो फोन पर बोलना बंद करो।" उसने साइबर क्राइम कॉलर ट्यून के लिए एक्टर की खिल्ली उड़ाई थी। यूजर का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा था-"सरकार को बोलो भाई, उनको जो कहा हमने कर दिया।" वही दूसरे यूजर ने लिखा- "बूढ़ा साथिया गया है।" इसपर जवाब देते हुए बिग बी ने लिखा था- "एक दिन भगवान ना करे वो दिन जल्दी आए, जब आप भी साथिया जाए। "

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited