बॉलीवुड

दीपिका पादुकोण के बाद अब पंकज त्रिपाठी ने किया टॉक्सिक वर्किंग टाइमिंग पर कॉमेंट, बोले- अब मैं ना कहना सीख रहा हूं

Pankaj Tripathi Talk about Toxic working Culture: दीपिका पादुकोण के बाद अब अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने इंडस्ट्री में काम करने के वर्किंग टाइम पर रिएक्ट किया है। उन्होंने बताया कि मैं ना कहना सीख रहा हूं, सबको अपनी लाइफ में एक लिमिट तय करनी चाहिए और कभी भी उस लिमिट से ज्यादा नहीं करना चाहिए।

FollowGoogleNewsIcon

Pankaj Tripathi Talk about Toxic working Culture: पिछले कुछ दिनों से दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) चर्चा में बनी हुई हैं। जब से यह खबर सामने आई है कि संदीप रेड्डी वांगा( Sandeep Reddy Vanga) ने उनकी डिमांड को मना कर दिया है उसके बाद से ही तरह-तरह की बातें बनाई जा रही है। दरअसल दीपिका पादुकोण ने फिल्म सेट पर लगातार 15-20 घंटों तक काम करने के लिए मना कर दिया था। दीपिका पादुकोण के बाद अब अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने इसपर बात की है। एक्टर ने अपने वर्किंग टाइमिंग पर बात की। एक्टर ने कहा कि हमें सीमाएं सीखनी होगी। कहां पर अब कब ना कहना है यह आपको कहना आना चाहिए

Pankaj Tripathi Talk about Toxic working Culture:

पंकज त्रिपाठी( Pankaj Tripathi) ने हाल ही में हॉलिवुड रिपोर्टर से बात करते हुए बताया कि काम का समय तय होना चाहिए। आपको ना कहना आना चाहिए, मुझे ना कहने में परेशानी होती है और अब मैं सीख रहा हूं कि जब आपका काम पूरा हो जाए तो ना कैसे कहे। इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि ऐसे समय में आराम से अपनी सीमाएँ तय करना बेहतर है। फिर लगा नहीं, अभी तो आप विनम्रतापूर्वक बोल दीजिए कि 'नहीं, इतना ही होगा। हमने कमिट किया था, कमिटमेंट हमारी पूरी हो गई। अब धन्यवाद जो बचा है, कल करेंगे।उन्होंने कहा कि सीमाएँ तय करना ज़रूरी है न केवल अभिनय में, बल्कि जीवन के सभी पहलुओं में।

पंकज त्रिपाठी ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि करियर की शुरुआत में मन 16 से 17 घंटे तक काम करता रहता था । सेट से हीरो चला जाता था लेकिन हम फिर भी काम करते रहते थे ।

End Of Feed