बॉलीवुड

आलिया भट्ट के प्राइवसी मामले पर पायल रोहतगी ने कसा तंज, कहा 'पति के साथ आपका सेक्शुअल एक्ट...'

Payal Rohatgi Mocks Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने अपने और रणबीर कपूर के नए बंगले की वीडियो वायरल होने पर नाराजगजी जताई थी। ऐसे में इस प्राइवसी वाले मैटर पर अब पायल रोहतगी ने आलिया भट्ट पर तंज कसा और ऐसी बात कह डाली की सभी सुनकर शॉक रह गए।

FollowGoogleNewsIcon

Payal Rohatgi Mocks Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। कुछ रोज पहले सोशल मीडिया पर आलिया और रणबीर कपूर के नए बंगले की वीडियो जमकर वायरल हुई थी। ऐसे में ये देखकर आलिया भट्ट गुस्सा हो गई और पेपस और वीडियो लीक करने वाले लोगों को जमकर खरी खोटी सुनाई। इस प्राइवसी मामले पर अन्य सेलेब्स भी आलिया का साथ देते हुए नजर ये लेकीन पायल रोहतगी ने तंज कसा। सोशल मीडिया पर आलिया के बयान को री शेयर कर पायल ने क्या कहा जानिए इस रिपोर्ट में।

Payal Rohatgi Mocks Alia Bhatt

इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर पायल रोहतगी (Payal Rohatgi ) लिखती हैं 'ये प्राइवसी के हनन के अंतर्गत नहीं आता।आपके पति या किसी अन्य पुरुष के साथ आपका सेक्शुअल एक्ट ही आपकी प्राइवसी इंवेजन के अंदर आता है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने घर की लोकेशन शेयर करना प्राइवसी का उल्लंघन नहीं है। आशा है आपको बेसिक कॉमन सेंस मिल। इंफ्लुएंसर लोग सड़कों पर वीडियो बनाते हैं जिसमें पीछे घर दिखाई देते हैं। अपने लिए सुरक्षा और कैमरे ले लीजिए, क्योंकि आप उन्हें खरीद कर सकते हैं, लेकिन कृपया तर्क का प्रयोग करें। यह हिस्ट्री नहीं बल्कि सामान्य ज्ञान है।'

Payal Rohtagi on Alia Bhatt

पायल के इस बयान से कुछ लोग सहमत तो कुछ का कहना है कि एक्ट्रेस आलिया के नाम से फेम बटोरना चाहती हैं। आलिया भट्ट के इस प्राइवसी मुद्दे पर लोग दो भागों में बंट चुके हैं। बता दें कुछ समय पहले खबरें उड़ रही थी कि पायल और संग्राम सिंह तलाक लेने वाले हैं। हालांकि टाइम्स नाउ नवभारत संग एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान संग्राम ने इन रुमर्स को गलत ठहराया।

End Of Feed