बॉलीवुड

'आंखों की गुस्ताखियां' की प्रोड्यूसर ने फिल्म के लिए बेच दिए घर-गहने!! शनाया कपूर की डेब्यू मूवी के लिए खेला बड़ा दांव

Aankhon Ki Gustakhiyaan: शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को बनाने के लिए मानसी बागला ने बड़ा दांव खेला है। फिल्म की प्रोड्यूसर ने बताया कि इस फिल्म को बनाने के लिए उन्हें घर और कुछ गहने बेचने पड़े थे।

FollowGoogleNewsIcon

शनाया कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। ये बॉलीवुड फिल्म शनाया कपूर की करियर की डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म के लिए इस फिल्म की प्रोड्यूसर ने बड़ा दांव खेला है। बता दें इस फिल्म को मानसी बागला द्वारा निर्मित किया जा रहा है। वही ऐसी ऐसी अफवाहें है कि मानसी ने इस फिल्म के लिए घर और गहने भी बेच दिए है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

Aankhon Ki Gustakhiyaan

'आंखों की गुस्ताखियां' में शनाया कपूर के साथ-साथ विक्रांत मैसी भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में दोनों एक साथ पहली बार नजर आने वाले हैं। शनाया और विक्रांत की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म शूट होने से पहले मानसी ने बताया था कि उन्हें फिल्म के लिए कुछ संपत्तियां बेचनी पड़ीं। मानसी ने कहा-"हां, एक समय ऐसा आया जब मुझे शूटिंग पूरी करने के लिए अपना दूसरा घर और कुछ गहने बेचने पड़े। मुझे इसका बिल्कुल भी अफसोस नहीं है। मैंने एक बार में एक कदम आगे बढ़ाना शुरू किया। मैं काफी दबाव में थी। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि आज मैं पहले से ज्यादा कॉन्फिडेट हूं।"

मां बनने में किया समझौता

इंटरव्यू के दौरान मानसी बागला ने कहा कि उन्होंने मां बनने में देरी करने के साथ समझौता कर लिया है। उन्होंने कास्टिंग और लेखन के लिए अपने प्यार का इजहार किया और कहा कि फिल्में बनाना एक बच्चे को जन्म देने जैसा है। आंखों की गुस्ताखियां बनाने पर विचार करते हुए, लेखिका-निर्माता ने कहा कि उन्हें पता था कि उनका दिल सही जगह पर है।

End Of Feed