बॉलीवुड

प्रेग्नेंसी में राधिका आप्टे को सेट पर मिला बेड ट्रीटमेंट, बॉलीवुड और हॉलीवुड के निर्माताओं में बताया जमीन-आसमान का फर्क

Radhika Apte's Shocking Revelation: अभिनेत्री राधिका आप्टे आखिरी बार फिल्म सिस्टर मिड्नाइट में नजर आई थी। एक्ट्रेस हाल ही में एक बेटे की मां बनी है। उन्होंने बताया कि जब वह प्रेग्नेंसी में शूट कर रही थी तब उन्हें क्या-क्या सहना पड़ा। राधिका ने हॉलिवुड और बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव का भी जिक्र किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Radhika Apte's Shocking Revelation: बॉलीवुड की ओटीटी क्वीन एक्ट्रेस राधिका आप्टे( Radhika Apte) हाल ही में एक बेटे की मां बनी है। अभिनेत्री ने अपनी प्रेग्नेंसी को लंबे समय तक छिपाकर रखा। हालांकि जब वह 'सिस्टर मिड्नाइट' के प्रीमियर पर आई तो लोगों ने उन्हें नोटिस किया तब पता चल कि वह प्रेग्नेंट है। हाल ही में राधिका ने अपनी प्रेग्नेंसी अनुभव शेयर किए। एक्ट्रेस ने नेहा धूपिया ( Neha Dhupia) के साथ 'फ़्रीडम टू फ़ीड" में बताया कि जब वह प्रेग्नेंसी में काम कर रही थी तब फिल्म निर्माता ने उसके साथ बुरा बर्ताव किया था। अभिनेत्री ने बॉलीवुड और हॉलिवुड में होने वाले बड़े अंतर पर खुलकर बात की। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा

Image Credit: Instagram

राधिका आप्टे( Radhika Apte) ने बताया कि जब वह प्रेग्नेंसी में शूटिंग खत्म कर रही थी तब उनके साथ ऐसा बर्ताव हुआ जिसकी वजह से वह परेशान हुई। उन्होंने जिक्र किया कि दो अलग-अलग जगहों पर मुझे अलग तरह से ट्रीट किया गया। मैं जिस भारतीय निर्माता के साथ काम कर रही थी, वह इस खबर से खुश नहीं था कि मैं मां बनने वाली हूँ। उसने बेरुखी से जवाब दिया और यहाँ तक कि मेरी बेचैनी के बावजूद मुझे टाइट-फिटिंग कपड़े पहनने पर ज़ोर दिया। जब मैं दर्द में थी और सेट पर बेचैनी महसूस कर रही थी, तो मुझे डॉक्टर के पास जाने की भी इजाजत नहीं थी। इससे मैं सचमुच निराश हो गई।

इसके ठीक उलट, राधिका ने उसी समय एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट से जुड़े अपने पॉजिटिव अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने बताया, मैं जिस हॉलीवुड फ़िल्म निर्माता के साथ काम कर रही थी, वह बहुत सहयोगी थे। जब मैंने बताया कि मैं सामान्य से ज़्यादा खा रही हूँ और शूटिंग के अंत तक मैं बिल्कुल अलग इंसान लग सकती हूँ, तो उन्होंने हँसते हुए कहा, चिंता मत करो, अगर इस प्रोजेक्ट के अंत तक तुम कोई और भी हो जाओगी, तो भी कोई बात नहीं। क्योंकि तुम गर्भवती हो।

End Of Feed