बॉलीवुड

राम गोपाल वर्मा ने शिक्षक दिवस पर दाऊद इब्राहिम को बताया प्रेरणा, सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाई धज्जियां

Ram Gopal Varma Tweet: शिक्षक दिवस पर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दाऊद इब्राहिम को अपनी प्रेरणा बताया। इस कारण सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोग इस ट्वीट के लिए राम गोपाल वर्मा से सवाल भी पूछ रहे हैं। आइए, इस विवाद पर नजर डालें।

FollowGoogleNewsIcon

Ram Gopal Varma Tweet: हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, ताकि हम अपने गुरुओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त कर सकें। आज के दिन सभी लोग अपने टीचर्स को याद कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड और टीवी स्टार्स भी शिक्षक दिवस पर अपने गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट कर रहे हैं। इस बीच फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का शिक्षक दिवस पर एक पोस्ट सामने आया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में आग की तरह फैल रहा है। इस पोस्ट ने राम गोपाल वर्मा ने कुछ ऐसा लिखा दिया है कि सोशल मीडिया पर तमाम लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं।

Pic Credit- Ram Gopal Varma (instagram)

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा के ट्वीट पर मचा बवाल

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स अकाउंट को अपडेट करते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने शिक्षक दिवस पर लिखा, 'उन सभी महान लोगों को मेरा बड़ा सलाम, जिन्होंने मुझे प्रेरित किया कि मैं जो बना और जो फिल्में बनाईं। अमिताभ बच्चन, स्टीवन स्पीलबर्ग, एन रैंड, ब्रूस ली, श्रीदेवी और दाऊद इब्राहिम। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।' इस ट्वीट के जरिए गोपाल वर्मा ने दाऊद इब्राहिम को भी सम्मानित किया है। राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट पर बवाल खड़ा हो गया है। तमाम लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, एक आतंकवादी से तुम्हें क्या प्रेरणा मिली है।' दूसरे ने लिखा, 'तुम गद्दार हो ऐसी बात लिखने की हिम्मत कैसे हुई।'

विवादों से है राम गोपाल वर्मा का नाता

बताते चलें कि फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का विवादों से गहरा नाता है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गईं। मालम हो कि राम गोपाल वर्मा ने रंगीला, सत्या, कंपनी, सरकार, भूत और रात हैं जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है।

End Of Feed