• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
बॉलीवुड

Ramayana Part 1: रणबीर कपूर से पहले आशुतोष राणा को मिला था 'राम' का किरदार, एक्टर ने बयां किया दिल का हाल

Ramayana Part 1: अभिनेता आशुतोष राणा को सिनेमा में अपने कमाल के किरदारों के लिए जाना जाता है। एक्टर जिस किरदार में ढल जाते हैं उसके हो जाते हैं। अब उन्होंने फिल्म रामायण में राम का किरदार करने पर रिएक्ट किया है। अभिनेता आशुतोष राणा को राम का किरदार ऑफर हुआ था जो बाद में रणबीर कपूर को चला गया।

Follow
GoogleNewsIcon

Ramayana Part 1: नितेश तिवारी की फिल्म रामायण( Ramayana Part 1) इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म कही जाने वाली मूवी रामायण अभी अगले साल रिलीज होगी जिसकी चर्चा अभी से चल रही है। फिल्म को लेकर लगातार बज जारी है। मूवी में कलाकारों की लिस्ट से लेकर इसके वीएफएक्स तक हर कोई फिल्म से जुड़ी जानकारी जानने के लिए बेताब रहता है। क्या आपको पता है फिल्म में रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) से पहले राम का किरदार आशुतोष राणा( Asutosh Rana) को मिला था। अभिनेता आशुतोष राणा को राम का किरदार ऑफर हुआ था जो बाद में रणबीर कपूर को चला गया। अब खुद आशुतोष ने इसपर अपने दिल की बात बताई है।

Ramayana Part 1

Image Source: Instagram/Imdb

बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में , आशुतोष राणा( Asutosh Rana) ने फिल्म रामायण से जुड़े इस सवाल पर रिएक्ट किया उन्होंने कहा कि " मेरा अपना ये मन है कि जो चीज आपके शुरुआत में है, आपके सारे भाग में भगवान ने लिखी होगी वो अपने आप पंहुच जाती है। आप सिर्फ एक जगह पर बैठ कर, शांति से इंतजार कीजिए। प्रतीक्षा और धैर्य अगर सही जगह पर हैं।" तो मैं ये मानता हूं कि आप क्या सोचते हैं? मैं ये मानके चलाता हूं कि हमारा एक नाटक है, राम नाम के नाटक में मैं रावण का किरदार निभा रहा हूं। बताते चले कि एक्टर हमारे राम नाम के शो में रावण का किरदार निभा रहे हैं जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।

बात करें रामायण पार्ट 1 की तो फिल्म में रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) भगवान राम का किरदार करने वाले हैं और साई पल्लवी( Sai Pallavi) ने सीता माता का रोल किया है। फिल्म का पहला पार्ट अगले साल दिवाली पर रिलीज होगा और दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनि...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Entertainment Newsletter!
End Of Feed