बॉलीवुड

रणबीर कपूर की रामायण में ये दमदार एक्टर बनेगा 'सुग्रीव', नितेश तिवारी ने चुन-चुनकर निकाले हीरे

Ramayana Part 1: नितेश तिवारी को अपनी रामायण के लिए सुग्रीव मिल गया है। फिल्म में उन्होंने एक दमदार एक्टर को कास्ट किया है, जो सुग्रीव के किरदार को करने के लिए खूब मेहनत कर रहा है। उसकी आधी शूटिंग पूरी हो चुकी है। आइए आपको बताते हैं कौन बनेगा रामायण का सुग्रीव

FollowGoogleNewsIcon

Ramayana Part 1: रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor ) की अपकमिंग मूवी रामायण( Ramayana Part 1) इन दिनों सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म पर पूरी मेहनत के साथ काम किया जा रहा है। किरदारों से लेकर इसके वीएफएक्स तक हर चीज को बारीकी से तैयार किया जा रहा है। मूवी की स्टारकास्ट को लेकर भी लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। अब रामायण में सुग्रीव का किरदार कौन करने वाला है इसका पता चला है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के दमदार एक्टर का नाम इसमें सामने आ रहा है। आइए आपको बताते हैं कौन बनेगा रामायण का सुग्रीव

Image Source: Wikipedia

एक नई खबर यह है कि अमित सियाल( Amit Siyal) रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) अभिनीत फिल्म रामायण में शामिल हो गए हैं, और वह सुग्रीव की भूमिका निभाते नजर आएंगे। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, सुग्रीव बाली के छोटे भाई थे, जिन्होंने राक्षस राजा रावण से सीता को छुड़ाने में भगवान राम की मदद की थी। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने बताया, अमित ने फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग कर ली है, और वह एक हिंदू महाकाव्य पौराणिक पात्र सुग्रीव की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। अभिनेता और निर्देशक नितेश तिवारी, उनकी कहानी में प्रामाणिकता लाने के लिए उनके रूप पर काम कर रहे हैं।

फिल्म की स्टारकास्ट पर नजर डाले तो रणबीर कपूर राम का किरदार करते नजर आएंगे। साई पल्लवी सीता बनी है, रवि दुबे लक्ष्मण, हनुमान का किरदार सनी देओल करने वाले हैं। वहीं रावण का किरदार अभिनेता यश करेंगे। मूवी के लिए लगभग सारी स्टारकास्ट मिल गई है। फिल्म के पहले इन्ट्रो वीडियो ने फैंस को उत्साहित कर दिया है, अब इसकी रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है।

End Of Feed