बॉलीवुड

रणवीर सिंह की 'Dhurandhar ' का फर्स्ट लुक होगा रिलीज, मेकर्स ने 'परम सुंदरी' के साथ किया अटैच

Dhurandhar First Look out on This Date: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग मूवी 'धुरंधर' की रिलीज में अभी काफी समय बाकी है। ऐसे में अब मेकर्स ने फैन्स को बड़ा सरप्राइज देते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की 'परम सुंदरी' के साथ फर्स्ट लुक अटैच कर दिया है, जो 29 अगस्त को रिलीज होगी।

FollowGoogleNewsIcon

Dhurandhar First Look out on This Date: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर आदित्य धर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'धुरंधर' का निर्माण जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के तहत किया जा रहा है। इस मूवी का टीजर लोगों को बेहद पसंद आया है। टीजर के बाद फिल्म 'धुरंधर' का फर्स्ट लुक बड़े परदे पर धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार है। सीबीएफसी द्वारा यू/ए 16+ सर्टिफिकेट मिलने के बाद 2 मिनट 42 सेकंड के इस कट को अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक मूवी 'परम सुंदरी' के साथ अटैच किया जाएगा। सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म 'परम सुंदरी' कल यानी 28 अगस्त के दिन रिलीज होने जा रही है। फैन्स भी रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के फर्स्ट लुक को देखने के लिए बेक़रार हैं।

Pic Credit: IMDb

निर्माताओं ने रणवीर सिंह के जन्मदिन पर फिल्म 'धुरंधर' का टीजर जारी कर कोहराम मचा दिया था। यूट्यूब पर इस टीजर को 53 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। अब दर्शकों को बड़े परदे पर सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म 'परम सुंदरी' के साथ 'धुरंधर' का फर्स्ट लुक बड़े परदे पर देखने को मिलेगा। 'धुरंधर' के फैन्स अब बड़े परदे पर एक नया और अलग एक्सपीरियंस मिलने जा रहा है।

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल सहित कई बड़े-बड़े एक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस सारा अर्जुन को चुना गया है। इस मूवी में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन की फ्रेश जोड़ी ऑनस्क्रीन दिखाई देगी। यह मूवी इसी साल 5 दिसंबर के दिन रिलीज होने के लिए तैयार है।

End Of Feed