बॉलीवुड

दूसरे बच्चे के सवाल पर ब्लश कर गए थे अभिषेक बच्चन, जवाब देते हुए कहा, 'उम्र का लिहाज किया...'

Abhishek Bachchan on Second Child: एक शो के दौरान रितेश देशमुख ने अभिषेक बच्चन से पूछा था कि वो ऐश्वर्या राय के साथ दूसरे बच्चे की प्लानिंग कब कर रहे हैं। इस सवाल के जवाब पर अभिषेक ने ब्लश करते हुए रितेश देशमुख को जवाब देते हुए कहा कि उम्र का लिहाज किया करो।

FollowGoogleNewsIcon

Abhishek Bachchan on Second Child: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय कई वजहों से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस समय अभिषेक बच्चन से जुड़ी एक खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने अभिषेक बच्चन के साथ एक बात करते हुए उनसे पूछा था कि क्या वो ऐश्वर्या राय के साथ दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। टीवी शो 'केस तो बनता है' का एक स्निपेट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रितेश देशमुख को बच्चन फैमिली के साथ मेंबर्स का नाम बताते हुए देखा, जो 'ए' से शुरू होते हैं।

Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai

दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर ऐसा था अभिषेक बच्चन का रिएक्शन

इस वीडियो में रितेश देशमुख मेंशन करते हैं कि बच्चन परिवार के नाम 'ए' से शुरू होते हैं, जिसमें अमिताभ, ऐश्वर्या, आराध्या और खुद अभिषेक शामिल हैं। जूनियर बच्चन ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि यह उनके परिवार की परंपरा हो सकती है। इस दौरान रितेश ने अभिषेक से मजाक करते हुए पूछा कि आराध्या के बाद अब क्या प्लान हैं। रितेश के इस सवाल पर अभिषेक ने जवाब दिया, 'उम्र का लिहाज किया करो, रितेश। मैं तुमसे बड़ा हूं।'

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2007 में शादी कर ली थी। बीते कई महीनों से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादीशुदा लाइफ में कुछ भी ठीक ना होने की खबरें आ रही हैं। कई लोगों ने तो यहां तक कहा कि ये कपल ग्रे-डाइवोर्स ले चुका है लेकिन इन खबरों की सच्चाई आज तक सामने नहीं है।

End Of Feed