बॉलीवुड

पहली पत्नी को 6 महीने की बेटी के साथ छोड़ गए थे रोनित रॉय, जोआना का दिलीप कुमार से है खास रिश्ता

Ronit Roy First Marriage: टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) से अपनी एक नई पहचाने बनाने वाले एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) और नीलम सिंह की शादी के बारे में तो आप जानते होंगे लेकिन क्या आपको पता कि एक्टर ने एक और शादी की थी।

FollowGoogleNewsIcon

Ronit Roy First Marriage: रोनित रॉय (Ronit Roy) का नाम सुनते ही दिमाग में आता है टीवी और बॉलीवुड का वो दमदार एक्टर, जो अपने शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लेता है। फिल्मों और शोज के साथ-साथ रोनित रॉय की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहते है। चाहे वो बात रोनित रॉय के बेटे से जुड़ी हो या उनकी दोनों शादियों से। रोनित राय की पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही है। आज हम बात करेंगे रोनित रॉय पहली शादी और उससे जुड़े कुछ अनसुने किस्सों की, जिसे जानने के बाद आप हैरान हो जाएंगे।

Image Source: Ronit Roy/ Instagram

कौन थीं रोनित रॉय की पहली पत्नी

रोनित रॉय ने अपनी पहली शादी जोआना मुमताज खान (Johaina Khan) नाम की एक लड़की से की थी। ये लड़की कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की भांजी हैं। ये शादी 90 के दशक में हुई थी, जब रोनित रॉय अभी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की जद्दोजहद कर रहे थे। उस वक्त रोनित का करियर उतना चमकदार नहीं था, जितना आज हम देखते हैं। टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) और फिल्म 'उड़ान' (Udaan) जैसी सक्सेस उनके करियर में बाद में आई। लेकिन उस वक्त, रोनित रॉय और जोआना की जिंदगी में सब कुछ इतना आसान नहीं था।

रोनित रॉय और जोआना की शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। कुछ सालों बाद ही दोनों के रास्ते अलग हो गए। ये तब हुआ तब जोहाना और रोनित की बेटी ओना (Ona) सिर्फ 6 महीने की थी। इन दोनों के अलग होने पर हर कोई हैरान था। बताया जाता है कि इन दोनों के अलव होने का कारण बढ़ती दूरियां और पर्सनल लाइफ में आने वाली कुछ परेशानियां रहीं।

End Of Feed