बॉलीवुड

ऋतिक रोशन के प्यार में पड़ने के बाद भी एक्स को नहीं भूल पाईं सबा आजाद, कहा- 'मैं इमाद शाह को...'

Saba Azad on Ex Boyfriend: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) ने अभी हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्स बॉयफ्रेंड इमाद शाह (Imaad Shah) को लेकर बात की। इस दौरान सबा आजाद ने बताया ब्रेकअप के बाद अब दोनों के बीच कैसा रिश्ता है।

FollowGoogleNewsIcon

Saba Azad on Ex Lover: बॉलीवुड एक्ट्रेस और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज (Songs of Paradise) को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। सबा आजाद की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर धमाल मचा रही है। इन सब के बीच सबा आजाद का एक इंटरव्यू सामने आया है। इस इंटरव्यू ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। सबा आजाद ने इस इंटरव्यू के दौरान अपने एक्स लवर को लेकर बात की। इस दौरान सबा आजाद ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।

Image Source: Saba Azad Instagram

सबा आजाद ने एक्स को लेकर कही ये बात

एक्ट्रेस सबा आजाद एक बार फिर से खबरों में आ गई है। इसकी वजह एक इंटरव्यू है जो उन्होंने The Hollywood Reporter India को दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान सबा आजाद अपने एक्स लवर इमाद शाह (Imaad Shah) को लेकर बात करती नजर आईं। सबा आजाद ने कहा कि 'जब हम अलग हुए, तो कई लोगों ने कहा कि कुछ टाइम न मिलें। लेकिन ये खत्म होने जैसा नहीं लगा, बल्कि एक इवोल्यूशन जैसा था। जब ऑफिशियल तौर पर ब्रेकअप हुआ तो ज्यादा दिल टूटा नहीं था।' इसके आगे सबा ने कहा कि 'ये किसी नुकसान जैसा कभी नहीं लगा। जब तक कोई बुरा बर्ताव न करे, तो प्यार कैसे रुकेगा?' उन्होंने ये भी बताया कि ब्रेकअप के बाद वो कुछ 'रूल्स' क्यों नहीं फॉलो करने वाले थे। 'हमने सोचा ये सब बकवास, ये हमारा अपना परिवार है। मैं इमाद को अपनी जिंदगी से कभी निकालने वाली नहीं। हम हमेशा दोस्त रहेंगे और दोस्तों की तरह बूढ़े होंगे। हम अक्सर मजाक करते हैं कि ब्रेकअप के बाद हमारा रिश्ता और बेहतर हो गया।'

कौन है इमाद शाह?

इमाद शाह बॉलीवुड के जाने-माने स्टार नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) के बेटे हैं। इमाद शाह ने म्यूजिक और एक्टिंग की दुनिया में अपने अंदाज से एक अलग पहचान बनाई है।

End Of Feed