बॉलीवुड

ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड को नहीं है काम करने की जरुरत, यूजर के इस जवाब पर सबा आजाद ने दिया करारा जवाब

Saba Azad on Trolling: साल 2025 की शुरुआत में एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए कहा था कि ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद को काम करने की जरूरत नहीं है। अब लंबे समय के बाद अब सबा आजाद ने एक इंटरव्यू ने दौरान उस कमेंट के बारे में बात की।

FollowGoogleNewsIcon

Saba Azad on Trolling: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर ऋतिक रोशन काफी लंबे समय से सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों को अक्सर बॉलीवुड की पार्टीज और इवेंट्स में साथ में स्पॉट किया जाता रहा है। ऋतिक रोशन और सभा जाड ने कभी भी अपने रिश्ते का पब्लिक में खंडन भी नहीं किया। साल की शुरुआत में सबा आजाद ने एक ट्रोल को करारा जवाब दिया था, जिसमें कहा था कि ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड को काम करने की क्या ही जरूरत होगी। 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' एक्ट्रेस ने उस यूजर के कमेंट पर रिएक्शन दिया है। सबा आजाद को लगता है कि ऐसे लोगों में बकवास सोच ही पनप रही है।

Image Source: Instagram/Saba Azad

ट्रोल को दिया सबा आजाद ने झन्नाटेदार जवाब

न्यूज18 से बात करते हुए सबा आजाद ने ऐसे ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। सबा ने कहा, 'ऐसे पल में जब आप किसी पुरुष के साथ खड़े होते हैं तो आपकी पहचान थोड़ी धुंधली पड़ जाती है। यह देखकर काफी बुरा लगता है लेकिन लोगों के अंदर सेक्सिस्म को लेकर भेदभाव है। यहां सभी अपनी टेबल पर खाना चाहिए। आपको नहीं लगता यहां भी ऐसा हो रहा है।'

सबा आजाद ने इस दौरान अपनी को-स्टार सोनी राजदान के लिए निराशा जताई क्योंकि उन्हें महेश भट्ट की पत्नी के रूप में लोग पहचानते हैं। सबा आजाद ने आगे कहा कि सोनी एक अच्छी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने कई बेहतरीन मूवीज में काम किया है। सोनी ने मंडी, डैडी और पार्टी जैसी फिल्में की हैं। ये सभी फिल्में शानदार है। आज भी सिनेमा में एक्टिव हैं। सबा को यह आज भी अजीब लगता है क्योंकि सोनी राजदान को एक अलग पहचान नहीं मिली।'

End Of Feed