बॉलीवुड

Samay Ranveer Controversy: इम्तियाज अली-मनोज बाजपेयी ने एडल्ट जोक मामले में तोड़ी चुप्पी, बोले 'बच्चों को गंभीरता से...'

Samay Ranveer Controversy: समय रैना (Samay Raina) और रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) एडल्ट जोक मामले में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। कोई गुस्सा हो रहा है तो कोई समय और रणवीर का साथ दे रहा है। दो पक्षों में बंटी इंडस्ट्री के बीच में एक तीसरा पक्ष भी सामने आ रहा है जो लोगों को समय-रणवीर को गंभीरता से न लेने की सलाह दे रहा है। इम्तियाज अली-मनोज बाजपेयी इसी तीसरे पक्ष में शामिल हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Samay Ranveer Controversy: समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया एडल्ट जोक विवाद लगातार नए-नए मोड़ ले रहा है। इस विवाद के चलते बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री बंटी हुई नजर आ रही है। जहां मुकेश खन्ना जैसे कलाकार समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया की खिलाफत कर रहे हैं तो वहीं राखी सावंत जैसी अदाकाराएं उनके पक्ष में खड़ी नजर आ रही हैं और उनका सपोर्ट कर रही हैं। इन दोनों पक्षों के बीच में तीसरा पक्ष भी उभरता हुआ दिखाई दे रहा है, जो कह रहा है कि इस मामले को ज्यादा गंभीरता से न लें। डायरेक्टर इम्जियाज अली और कलाकार मनोज बाजपेयी इसी तीसरे पक्ष से आते हैं। इम्तियाज-मनोज ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बच्चों की बातों गंभीरता से बिल्कुल न लें।

Manoj Imtiaz

इम्तियाज अली ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए कहा है, "जिसको जिस चीज में मजा आता है, उसको वही करना चाहिए। अश्लीलता ऐसी चीज है ऐसा विषय है कि हर किसी के अलग विचार है। हालांकि जो वीडियो है, उसे तो कोई भी गलत कहेगा लेकिन जो बच्चे होते हैं उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। जो सफलता है वो धीरे-धीरे ही मिलनी चाहिए ताकि एक बडे़ हाई के बाद अचानक से बड़ा लो ना आए। सफलता का मतलब लम्बे समय से है। अगर आप लम्बे समय तक सफल नहीं हैं तो वो सफलता नहीं है।"

मनोज बाजपेयी ने इस मामले पर बात करते हुए कहा, "आज कल सफलता बहुत जल्दी मिलती है। मजा इस बात में है कि हम सफलता को ज्यादा वक्त तक अपने पास खींचकर रखें ताकि बाद में उसका मजा लिया जा सके। जो लोग युवा हैं, जवान हैं वो थोड़ा समझें कि क्या सही है क्या गलत है। मैं हमेशा लोगों से कहता हूं कि न्यूजपेपर जरूर पढ़ें।" आपका इम्तियाज अली और मनोज बाजपेयी के बयान पर क्या सोचना है, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

End Of Feed