बॉलीवुड

'The Raja Saab' से होने जा रहे 'Dhurandhar' के क्लैश पर Sanjay Dutt ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं चाहता हूं दोनों फिल्में..

Sanjay Dutt on Dhurandhar-The Raja Saab’s Clash: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर संजय दत्त ने प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' और रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के होने जा रहे बॉक्स ऑफिस पर चुप्पी तोड़ दी है। संजय दत्त ने बताया कि वो नहीं चाहते हैं कि इन दोनों फिल्मों की टक्कर हो।
Sanjay Dutt (Pic Credit: Instagram/duttsanjay)

Sanjay Dutt (Pic Credit: Instagram/duttsanjay)

Sanjay Dutt on Dhurandhar-The Raja Saab’s Clash: संजय दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। 65 साल की उम्र में संजय दत्त एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। हाल ही में उनकी पैन-इंडिया मूवी 'केडी-द डेविल' का टीजर जारी हुआ है, जिसे फैन्स पसंद कर रहे हैं। प्रेम के निर्देशन में बन रही इस मूवी में संजय दत्त के साथ द्रुवा सरजा, शिल्पा शेट्टी और रेशमा नानैया सहित कलाकार अहम रोल्स में नजर आएंगे। 'केडी-द डेविल' के टीजर लॉन्च पर संजय दत्त ने प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' और रणवीर सिंह की 'धुरंधर' की 5 दिसंबर के दिन होने जा रही टक्कर पर बड़ा बयान दिया है।

'केडी-द डेविल' के टीजर लॉन्च पर संजय दत्त ने दोनों फिल्मों के होने जा रहे क्लैश पर कहा, 'मैं चाहता हूं कि इन फिल्मों का क्लैश ना हो और वे भी यही चाहते हैं। हर फिल्म की अपनी जर्नी होती है। मैं खुशनसीब हूं कि मैंने इतने सारे किरदार प्ले किए हैं।'

बताते चलें 'द राजा साब' के साथ संजय दत्त रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का भी अहम हिस्सा हैं। दोनों फिल्मों के बारे में संजय दत्त ने कहा, 'यह काफी अमेजिंग है क्योंकि मैं दो अलग-अलग तरह के किरदार निभा रहा हूं। 'धुरंधर' में मैं जो किरदार निभा रहा हूं, वह 'राजा साहब' से बिल्कुल अलग है।'

रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' की बात करें तो इसमें संजय दत्त के साथ-साथ अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन सहित कई कलाकार अलग-अलग रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर 'द राजा साब' में प्रभास के साथ संजय दत्त को ऑनस्क्रीन देखा जाएगा। फिल्म में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और बोमन ईरानी लीड रोल्स में दिखाई देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited