बॉलीवुड

'The Raja Saab' से होने जा रहे 'Dhurandhar' के क्लैश पर Sanjay Dutt ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं चाहता हूं दोनों फिल्में..

Sanjay Dutt on Dhurandhar-The Raja Saab’s Clash: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर संजय दत्त ने प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' और रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के होने जा रहे बॉक्स ऑफिस पर चुप्पी तोड़ दी है। संजय दत्त ने बताया कि वो नहीं चाहते हैं कि इन दोनों फिल्मों की टक्कर हो।

FollowGoogleNewsIcon

Sanjay Dutt on Dhurandhar-The Raja Saab’s Clash: संजय दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। 65 साल की उम्र में संजय दत्त एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। हाल ही में उनकी पैन-इंडिया मूवी 'केडी-द डेविल' का टीजर जारी हुआ है, जिसे फैन्स पसंद कर रहे हैं। प्रेम के निर्देशन में बन रही इस मूवी में संजय दत्त के साथ द्रुवा सरजा, शिल्पा शेट्टी और रेशमा नानैया सहित कलाकार अहम रोल्स में नजर आएंगे। 'केडी-द डेविल' के टीजर लॉन्च पर संजय दत्त ने प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' और रणवीर सिंह की 'धुरंधर' की 5 दिसंबर के दिन होने जा रही टक्कर पर बड़ा बयान दिया है।

Sanjay Dutt (Pic Credit: Instagram/duttsanjay)

'केडी-द डेविल' के टीजर लॉन्च पर संजय दत्त ने दोनों फिल्मों के होने जा रहे क्लैश पर कहा, 'मैं चाहता हूं कि इन फिल्मों का क्लैश ना हो और वे भी यही चाहते हैं। हर फिल्म की अपनी जर्नी होती है। मैं खुशनसीब हूं कि मैंने इतने सारे किरदार प्ले किए हैं।'

बताते चलें 'द राजा साब' के साथ संजय दत्त रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का भी अहम हिस्सा हैं। दोनों फिल्मों के बारे में संजय दत्त ने कहा, 'यह काफी अमेजिंग है क्योंकि मैं दो अलग-अलग तरह के किरदार निभा रहा हूं। 'धुरंधर' में मैं जो किरदार निभा रहा हूं, वह 'राजा साहब' से बिल्कुल अलग है।'

End Of Feed