बॉलीवुड

Don 3 में विक्रांत मेस्सी ने ठुकराया दमदार किरदार!! फरहान अख्तर को है अपने नए विलेन की तलाश

Vikrant Massey walk away from Don 3 : डॉन 3 पर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। खबर यह है कि विक्रांत मेस्सी जो रणवीर सिंह के साथ मुकाबला करने वाले थे वह अब फिल्म से पीछे हट गए हैं। उन्होंने मूवी से हाथ पीछे कर लिए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Vikrant Massey walk away from Don 3: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेस्सी( Vikrant Massey) इन दिनों फिल्म आँखों की गुस्ताखियां ( Aankhon ki Gustakhiyan) में नजर आ रहे हैं। इस रोमांटिक मूवी में उन्हें बेहद पसंद भी किया जा रहा है। वहीं बात करें विक्रांत मेस्सी के अगले प्रोजेक्ट की तो खबर सामने आई थी कि वह डॉन 3 ( Don 3) में विलेन का किरदार करते नजर आएंगे। कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड के सूत्रों से पता चला था कि फरहान अख्तर ने विक्रांत से बातचीत की है। हालांकि अब कुछ और ही जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि विक्रांत ने डॉन 3 के लिए इंकार कर दिया है। उन्होंने फिल्म से निकलने का मन बनाया है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला

Image Source: Imdb

बॉलीवुड हंगामा की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार विक्रांत मेस्सी ( Vikrant Massey) ने डॉन 3( Don 3) में मिला किरदार करने से इंकार कर दिया है। एक्टर को इस किरदार में गहराई की कमी महसूस हुई जिसके बाद उन्होंने इससे पीछे हटने का फैसला लिया। विक्रांत के किरदार की बात करें तो वह फिल्म में एक स्कैमस्टर का किरदार करने वाले थे। जिसका सामना रणवीर सिंह के किरदार से होने वाला था , फिल्म में दोनों स्टार्स के इंटेन्स एक्शन सीन भी शूट किये जाने थे। हालांकि विक्रांत ने फिल्म का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है। इससे जुड़ी आधिकारिक जानकारी आना अभी बाकि है।

फरहान अख्तर को है विलेन की तलाश

End Of Feed