बॉलीवुड

शाहरुख खान-सुहाना खान की 'किंग' की शूटिंग टली, सिद्धार्थ आनंद ने मांगा वक्त

Shah Rukh Suhana King gets delayed: अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की नई फिल्म किंग (King) का इंतजार दर्शक लम्बे समय से कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ पहली दफा काम करते नजर आएंगे। खबरों की मानें तो फिल्म किंग तय समय पर शुरू नहीं हो पाएगी क्योंकि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद स्क्रिप्ट पर थोड़े और दिन काम करना चाहते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Shah Rukh Suhana King gets delayed: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस के लिए इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। सुनने में आ रहा है कि शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी किंग (King) की शूटिंग तय समय पर शुरू नहीं हो पाएगी। इस फिल्म से शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) को थिएटर में लॉन्च करने जा रहे हैं, जिस कारण डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद में पर एक्स्ट्रा दवाब है। सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले थोड़ा वक्त मांगा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ आनंद मई तक स्क्रिप्ट पर बचा हुआ काम खत्म कर लेंगे और जून से ये फिल्म शुरू हो जाएगी।

King Movie Shah Rukh Khan Suhana Khan

बॉलीवुड हंगामा में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, 'सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान ने पठान जैसी फिल्म दर्शकों को दी है, जिसे काफी पसंद किया गया है। इन दोनों की अगली फिल्म किंग से दर्शकों को बहुत सारी उम्मीदें हैं। सिद्धार्थ ने शाहरुख को बताया है कि उन्हें किंग शुरू करने से पहले थोड़ा और वक्त चाहिए क्योंकि दर्शक उनसे सामान्य फिल्म एक्सपेक्ट नहीं कर रहे हैं। सिड इन दिनों किंग की कहानी पर काम कर रहे हैं, जिसके बाद वो इसकी शूटिंग शुरू करेंगे।'

फिल्म किंग में शाहुख खान और सुहाना खान के अलावा अभिषेक बच्चन भी होंगे। मेकर्स ने अभिषेक बच्चन को नकारात्मक किरदार के लिए साइन किया है। बताया जा रहा है कि किंग अभिषेक बच्चन के करियर का सबसे कठिन किरदार है, जिसमें वो एक खूंखार विलेन के रूप में दिखेंगे। फिल्म किंग का निर्माण शाहरुख खान रेड और सिद्धार्थ आनंद मिलकर करेंगे। सुहाना खान द आर्चीज नाम की फिल्म से ओटीटी डेब्यू कर चुकी हैं, जिसकी बहुत चर्चा नहीं हुई थी। शाहरुख को उम्मीद है कि किंग उनकी बेटी सुहाना का थिएटर में सफल डेब्यू कराएगी।

End Of Feed