बॉलीवुड

राकेश बापट संग हुए ब्रेकअप पर शमिता शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'वो चैप्टर मेरी लाइफ से...'

Shamita Shetty on Breakup With Raqesh Bapat: 90 के दशक की लोकप्रिय एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने 'बिग बॉस ओटीटी' में हिस्सा लिया था। इस दौरान शमिता शेट्टी का रिश्ता राकेश बापट संग जुड़ने लगा था। सालों बाद अब शमिता ने राकेश संग ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Shamita Shetty on Breakup With Raqesh Bapat: साल 2021 में 'बिग बॉस ओटीटी' में शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने बतौर कंटेस्टेंट्स हिस्सा लिया था। इस शो में साथ रहने के बाद दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी। धीरे-धीरे शमिता शेट्टी और राकेश बापट एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। शो खत्म होने के बाद शमिता शेट्टी कुछ समय तक राकेश बापट को डेट भी किया था लेकिन सालभर बाद इनका ब्रेकअप भी हो गया। राकेश बापट संग हुए ब्रेकअप पर अब जाकर शमिता शेट्टी ने खुलकर बात की है।

Pic Credit: IMDb

राकेश बापट संग ब्रेकअप पर बोलीं शमिता शेट्टी

पिंकविला से बात करते हुए शमिता शेट्टी ने राकेश बापट से अलग होने पर बात की। शमिता शेट्टी ने कहा कि घर के अंदर रिश्ते बनना नार्मल बात है। ऐसा लिए होता है क्योंकि हरकोई एक सपोर्ट चाहता है। शो के बाहर ऐसे रिश्ते नहीं बनते हैं। शमिता शेट्टी ने राकेश बापट संग अपने रिश्ते को एक ऐसा चैप्टर बताया है जो उनकी लाइफ से मिट चुका है। शमिता शेट्टी ने यह भी कहा कि इन चीजों से बात यह भी सीखते हैं कि आपके लिए क्या सही है और क्या नहीं।

शमिता शेट्टी ने यह भी कहा कि वो एक इंडिपेंडेंट वोर्किंग वुमन हैं। वो किसी ओर के अकेलेपन के लिए खुद की लाइफ से समझौता करने को तैयार नहीं हैं। कई लोग अकेले होने के बाद रिश्ते में आते हैं लेकिन उन्हें चीजें को समझने में काफी समय लगता है। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि अगर उन्हें कोई ऐसा मिलता है जो उनका सम्मान करे तो वह आगे बढ़ने को तैयार हैं।

End Of Feed