बॉलीवुड

बिना कट के सेंसर बोर्ड से पास हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की 'परम सुंदरी' फिल्म को मिली हरी झंडी

Param Sundari cleared by CBFC: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' का अच्छा खासा बज बना हुआ है। इस मूवी को देखने के लिए लोग एक्साइटेड हैं। लव स्टोरी पर बेस्ड ये मूवी जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होगी। इस बीच ये खबर सामने आई है कि परम सुंदरी बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड से पास हो गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Param Sundari cleared by CBFC: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया हैं। लोगों ने मन बना लिया है कि वो इस मूवी को जरूर देखेंगे। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर रोमांस का तड़का लगाने वाले हैं। ये मूवी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस बीच ये खबर सामने आई है कि फिल्म परम सुंदरी बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड से पास हो गई है। आइए नजर डालते हैं इस रिपोर्ट पर...

Pic Credit- Sidharth Malhotra (instagram)

सेंसर बोर्ड से पास हुईं परम सुंदरी

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। खास बात तो ये है कि इस मूवी पर एक भी कट नहीं लगा है। हालांकि सेंसर बोर्ड ने कुछ शब्दों को म्यूट करने के लिए कहा है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म परम सुंदरी के डायलॉग में मेकर्स से कुछ बदलाव करने को कहा है, जिसके बाद 'बास्टर्ड' शब्द को सबटाइटल में 'इडियट' से बदल दिया गया। 'ब्लडी' और 'चर्च' शब्दों को म्यूट कर दिया गया और सबटाइटल से हटा दिया गया। 'फादर' शब्द को भी म्यूट किया गया। इन बदलावों के बाद, सीबीएफसी ने 'परम सुंदरी' को यू/ए 13+ सर्टिफिकेट दिया। फिल्म की लंबाई 136 मिनट यानी 2 घंटे 16 मिनट है।

कब रिलीज होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी'

बताते चलें कि एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म को देखने के लिए लोग तड़प रहे हैं। कुछ लोग इस मूवी की तुलना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की चेन्नई एक्सप्रेस से कर रहे हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है।

End Of Feed