Son of Sardaar 2: रिलीज से पहले सीबीएफसी ने अजय देवगन स्टारर के कई डायलॉग्स में किए बड़े बदलाव, जानिए यहां

Ajay Devgn's Son Of Sardaar 2
Ajay Devgn's Son of Sardaar 2: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की नई रोमांटिक-कॉमेडी मूवी 'सन ऑफ सरदार 2' कल यानी 1 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। टिकट खिड़की पर भी लोगों द्वारा इस मूवी की धड़ाधड़ बुकिंग की जा रही है। 'सन ऑफ सरदार 2' साल 2012 में रिलीज हुई अजय देवगन की सुपरहिट मूवी 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है। इस मूवी को रिलीज होने में बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने 'सन ऑफ सरदार 2' के रिलीज होने से इसके कुछ डायलॉग में बदलाव करने के लिए कहा है।
बॉलीवुड हंगामा की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की जांच समिति ने निर्माताओं से 'सन ऑफ सरदार 2' में कुछ डायलॉग्स को ठीक करने को कहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का नाम जहां आया है, उसे म्यूट किया जाएगा। 'आइटम' शब्द की जगह 'मैडम' शब्द का इस्तेमाल करने को कहा है। इसके अलावा 'कुत्ते की तरह' वाले डायलॉग को 'बहुत बुरी तरह' कर दिया गया।
इसके अलावा 'भगवान...' से शुरू होकर '...पे लेजिम' पर खत्म होने वाले डायलॉग को भी बदला गया है। दिलचस्प बात यह है कि बोर्ड ने फिल्म में किसी भी सीन पर कैंची नहीं चलाई है। जांच समिति ने केवल कुछ डायलॉग्स को ठीक कराया है। अजय देवगन के अलावा इस मूवी में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, सन ऑफ सरदार 2, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, चंकी पांडे, शरत सक्सेना, विंदू दारा सिंह, अश्विनी कालसेकर और दिवंगत अभिनेता मुकुल देव नजर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

Love & War: बेटी राहा के चलते रात में शूटिंग करती थी आलिया भट्ट, पैरेंटिंग में रणबीर कपूर भी देते थे साथ

Bigg Boss 19: 12th पास नहीं डिग्री होल्डर है तान्या मित्तल, झूठ बोलकर लूट रही है लोगों की सहानुभूति, पता चल गई सच्चाई!!

2026 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी 'नो एंट्री 2', तीनों लीड एक्टर्स का होगा डबल रोल

सबा आजाद की 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' देख ऋतिक रोशन की आंखों में आए आंसू, कहा- मेरे दिल को छू ...

The Bengal Files box office Day 1: निराशाजनक रहेगा विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का कलेक्शन, आंकड़े देख मेकर्स की बढ़ेगी चिंता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited