बॉलीवुड

बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ को कास्ट करने के सपोर्ट में उतरे सुनील शेट्टी, कहा- 'ऐसी दुनिया सिनेमा के बारे में नहीं जानती...

Suniel Shetty on Border 2: फिल्म सरदार जी 3 में दिलजीत दोसांझ को काफी ट्रोल किया गया था। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने की वजह से लोगों ने उन्हें बॉर्डर 2 से निकालने की मांग की थी। ऐसे में कुछ लोग एक्टर में सपोर्ट में आए तो किसी ने विरोध किया। अब सुनील शेट्टी ने इसपर क्या कहा है आइए बताते हैं

FollowGoogleNewsIcon

Suniel Shetty on Border 2: सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी( Ahan Shetty) की अपकमिंग मूवी बॉर्डर 2 ( Border 2) चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। जिसकी बीटीएस तस्वीरें और वीडियो स्टार्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। बॉर्डर 2 में सिंगर दिलजीत दोसांझ( Diljit Dosanjh) को कास्ट करने पर विवाद चल रहा था जिसपर अब एक्टर सुनील शेट्टी( Suniel Shetty) ने बात की है। सुनील शेट्टी जो बॉर्डर का हिस्सा थे उन्होंने अब बॉर्डर 2 फिल्म का जिक्र किया है। साथ ही उन्होंने दिलजीत दोसांझ के फिल्म में काम करने पर भी अपनी राय रखी है। अपनी बात कहते हुए उन्होंने दिलजीत को सपोर्ट किया और उन्हें ग्लोबल स्टार भी कहा

Image Credit: Instagram

सुनील शेट्टी( Suniel Shetty) ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब मुझे बॉर्डर 2( Border 2) में दिलजीत दोसांझ( Diljit Dosanjh) को बैन करने का पता चला था तब मैं सोच रहा था कि एक ऐसी दुनिया भी है जो असली सिनेमा के बारे में नहीं जानती। ये लोग बस सिनेमा को नीचा गिराने का काम करते हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग पर कॉमेंट किया। उन्होंने जिक्र किया कि इस वर्चुअल वर्ल्ड ने सब खराब कर दिया है। हम सही और गलत में फर्क नहीं कर पाते हैं। केवल उसी पर विश्वास कर लेते हैं जो आँखों ने देखा है। एक्टर ने जिक्र किया कि अब स्टार्स को इन ट्रोलिंग से निपटना पड़ता है जो बहुत खराब है।

दिलजीत दोसांझ( Diljit Dosanjh) पर बात करते हुए सुनील शेट्टी( Suniel Shetty) बोलें कि वह एक ग्लोबल स्टार है जिन्होंने इंडिया को म्यूजिक इंडस्ट्री में इतना ऊपर उठाया है। वह बहुत अच्छे कलाकार हैं और मैं खुश हूं कि अहान को उनके साथ काम करने का मौका मिला है। बात करें गलती की तो एक बच्चा अगर गलती करता है तो उसे समझाया जाता है न कि उसे पीछे धकेला जाता है।

End Of Feed