बॉलीवुड

सनी देओल ने बॉलीवुड को लेकर कसा तंज, बोले 'ऑडियंस के साथ कोई तालमेल नहीं...'

Sunny Deol Talk About Bollywood: साल 2001 में जब सनी पाजी की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' रिलीज हुई, तब बॉलीवुड में किसी को लग नहीं रहा था कि यह इतनी बड़ी हिट साबित होगी। उन दिनों को याद करते हुए सनी देओल ने जूम से बात करते हुए बॉलीवुड को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Sunny Deol Talk About Bollywood: साल 2001 में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की एक्शन-रोमांस से भरपूर मूवी 'गदर: एक प्रेम कथा' रिलीज हुई थी। यह अपने समय की सबसे बड़ी हिट मूवीज में से एक साबित हुई थी। बहुत कम लोग यह जानते हैं कि जब 'गदर' रिलीज हुई, तब बॉलीवुड को लग रहा था कि यह मूवी लोगों को पसंद नहीं आएगी। इस मूवी को गानों तक को नापसंद किया गया था लेकिन बाद में यह एक आइकॉनिक मूवी साबित हुई। सनी देओल को पूरा भरोसा था कि ये मूवी ऑडियंस को पसंद आएगी। हाल ही में जूम से एक्सक्लूसिव बातचीत में सनी देओल ने बताया कि बॉलीवुड का ऑडियंस के साथ कोई तालमेल नहीं है।

Pic Credit: IMDb

जूम से बात करते हुए सनी देओल ने पुराने दिनों को याद किया करते हुए कहा, 'जब मैंने यह फिल्म की थी तब मैं ऊटी में था। मैं दूसरी मूवी की शूटिंग कर रहा था। अनिल शर्मा इस मूवी की डिटेल्स लेकर मेरे पास आए थे। उस समय मैं फिल्म करने के लिए इतना एक्साइटेड नहीं था। ऐसा इसलिए था क्योंकि मैंने अनिल शर्मा की मूवीज देख नहीं थीं। मुझे यह जानता था कि वो किस तरह का एक्शन करते हैं।'

सनी देओल ने आगे कहा, 'जब उन्होंने मुझे फिल्म के सब्जेक्ट के बारे में बताया तो मैं राजी हो गया। मेरे पूरी रात फिल्म की कहानी सुनी और चर्चा हुई। मैं बस यही चाहता था कि जिस तरह मुझे बताया गया है फिल्म भी उस दौर जैसी ही दिखाई जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो कहानी भी सच्ची नहीं दिखेगी। इस मूवी को करना बेहतरीन एक्सपीरियंस था। अब मैं हर मूवी को एन्जॉय करता हूं।'

End Of Feed