बॉलीवुड

Tanu Weds Manu 3: कंगना रनौत और आर माधवन की फिल्म पर लगा ब्रेक, आनंद एल राय से विवाद के बीच Eros ने उठाया ये कदम

Tanu Weds Manu 3 in Trouble: बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत और आर माधवन की फिल्म 'तनु वेड्स मनु 3' (Tanu Weds Manu 3) को लेकर खबरें आ रही है कि ये बीच में अटक गई है। आनंद एल राय और इरोस के बीच बढ़ते विवाद की वजह से 'तनु वेड्स मनु 3' पर काम बीच में रुक गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Tanu Weds Manu 3 in Trouble: बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस कंगना रनौत और एक्टर आर माधवन की बहुचर्चित फ्रेंचाइजी 'तनु वेड्स मनु' की तीसरी को लाने की तैयार मेकर्स ने शुरू कर दी थी। बीते कुछ दिनों खबरें भी सामने आई थी कि कंगना रनौत ने 'तनु वेड्स मनु 3' (Tanu Weds Manu 3) के लिए आनंद एल राय संग हाथ मिलाया है। अब इस मूवी को लेकर जो खबर सामने आई है उसने सभी लोगों को हैरान कर दिया है। बताया जा रहा है कि कंगना रनौत और आर माधवन स्टारर 'तनु वेड्स मनु 3' में अनएक्सपेक्टेड रुकावट आ गई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Image Source: IMDb

इस कारण अटक गई 'तनु वेड्स मनु 3'

'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु 2' का निर्माण इरोस इंटरनेशनल ने किया था। आनंद एल राय से विवाद के बाद इस प्रोडक्शन हाउस ने पूर्ण स्वामित्व का दावा किया है। उन्होंने आनंद एल राय को लीगल नोटिस भी भेजा है। इस नोटिस में कहा गया है कि सीक्वल बनाया तो इसे 'उल्लंघन माना जाएगा' और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस नोटिस के बाद से ही आनंद एल राय और इरोस के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है।

इससे पहले आनंद एल राय ने दोबारा रिलीज हुई फिल्म 'रांझणा' के क्लाइमेक्स को बदलने के लिए एआई का इस्तेमाल करने के लिए स्टूडियो को लताड़ लगाई थी। ऐसे में अब 'तनु वेड्स मनु 3' को लेकर चल रहे विवाद से फैन्स नराश नजर आ रहे हैं। एरोस ने यह भी बताया था कि इस फ्रेंचाइजी के सीक्वल के लिए पहले ही काम कर रहे हैं। फैन्स का इंतजार 'तनु वेड्स मनु 3' को रिलीज होते हुए देखने का और भी लंबा होता दिखाई दे रहा है।

End Of Feed