बॉलीवुड

Thama: आयुष्मान खुराना की फिल्म में नोरा फतेही-मलाइका अरोड़ा का होगा डांस नंबर

Nora Fatehi-Malaika Arora Have Dance in Thama: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी मूवी 'थामा' में एक डांस नंबर के लिए मेकर्स ने मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही को ऑनबोर्ड लेने का फैसला किया है। इस गाने में दोनों एक्ट्रेस की जुगलबंदी देखी जाएगी।

FollowGoogleNewsIcon

Nora Fatehi-Malaika Arora Have Dance in Thama: बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) कई महीनों से हॉरर कॉमेडी मूवी 'थामा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस मूवी में आयुष्मान खुराना को पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ ऑनस्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखा जाएगा। आयुष्मान खुराना की 'थामा' (Thama) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस मूवी में एक डांस नंबर के लिए मेकर्स ने मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही को ऑनबोर्ड लिया है।

Nora Fatehi and Malaika Arora

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'थामा' में अब मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक डांस नंबर करती दिखाई देंगी। दोनों जबरदस्त परफ़ॉर्मर हैं और इस डांस के लिए मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही को साथ ठुमके लगाते हुए देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं। यह पहली बार नहीं है जब मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही को आयुष्मान खुराना के साथ देखा जाएगा।

'एन एक्शन हीरो' में आयुष्मान खुराना के साथ मलाइका अरोड़ा ने 'आप जैसा कोई' गाने में डांस किया था। वहीं दूसरी निरा फतेही को 'जेड़ा नशा' गाने में आयुष्मान खुराना संग ठुमके लगाते हुए देखा गया था। बता दें मलाइका अरोड़ा को आज भी फैन्स 'छैय्या छैय्या' और 'मुन्नी बदनाम हुई' जैसे गानों के लिए जानते हैं। नोरा फतेही भी कई मूवीज में डांस कर चुकी हैं। 'थामा' का निर्देशन आदित्य सरपोतदार द्वारा किया जा रहा है। इस मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी अहम भूमिका में देखा जाएगा।

End Of Feed