बॉलीवुड

उड़ता पंजाब में शाहिद और आलिया के रोल से हुई थी करीना कपूर को जलन, फिल्म के डायरेक्टर ने बताई बेबो की असलियत

Kareena Kapoor Udta Punjab Movie: फिल्म 'उड़ता पंजाब' के डायरेक्टर अभिषेक चौबे (Abhishek Chaubey) ने करीना कपूर को लेकर एक खुलासा किया। अभिषेक ने बताया कि कैसे शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के फिल्म में रोल के बारें में सुन करीना कपूर ने किया रिएक्शन दिया था।

FollowGoogleNewsIcon

Kareena Kapoor Udta Punjab Movie: साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म क्राइम-एक्शन फिल्म 'उड़ता पंजाब' ने अपनी स्टोरीलाइन से सभी का दिल जीता। फिल्म को जनता से मिक्स रीस्पान्स मिला था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'उड़ता पंजाब' ने कुल 96.08 करोड़ कमाए थे। फिल्म में करीना कपूर, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ नजर आए थे। 'उड़ता पंजाब' (Udta Punjab) के डायरेक्टर अभिषेक चौबे ने फिल्म को लेकर अब जाकर कई खुलासे किये। अभिषेक ने बताया कि रोल ऑफर करने पर शाहिद और करीना का रिएक्शन कैसा था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए पूरी खबर।

Image Source: IMDb

एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अभिषेक चौबे (Abhishek Chaubey) ने बताया कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) उनसे मिलने आए थे और जैसे ही उन्होंने कहानी एक्टर को बताई वो इंप्रेस हो गए। शाहिद अपने रोल को सुनने के बाद इक्साइटिड हो गए थे। अभिषेक को यकीन नहीं हुआ कि शाहिद ऐसे पागल किरदार के लिए हामी भर देंगे। शाहिद ने अभिषेक से कहा था कि 'मुझे ऐसा किरदार निभाने को कभी नहीं मिलेगा। यही एक मौका है कुछ हटके करने का वरना मैं शाहिद बनकर ही रह जाऊंगा।'

इसी इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने चौंकाने वाला खुलासा किया आलिया के बाद जब वो करीना कपूर (Kareena Kapoor) से मिले थे। एक्ट्रेस ने स्क्रिप्ट सुनी, वह बहुत खुश हुईं, लेकिन करीना ने यह भी कहा कि शाहिद और आलिया के रोल बड़े हैं। डायरेक्टर अभिषेक ने करीना को बहुत मनाया और वह बहुत प्यार से मान गईं। आपको ये मालूम है कि ब्रेकअप के बाद पहली बार शाहिद कपूर और करीना कपूर ने एक साथ काम किया था।

End Of Feed