बॉलीवुड

इम्तियाज अली की अगली फिल्म में वेदांग रैना संग दिखेंगे नसीरुद्दीन शाह-दिलजीत दोसांझ

लव आजकल और जब हैरी मेट सेजल के फ्लॉप होने के बाद डायरेक्टर इम्तियाज अली ने ओटीटी का रुख कर लिया था और चमकीला जैसी क्लासिक फिल्म बनाई। ओटीटी पर धूम मचाने के बाद इम्तियाज अली एक दफा फिर से बिग स्क्रीन के लिए मूवी बनाने के लिए तैयार हैं, जिसमें वेदांग रैना के साथ दिलजीत दोसांझ और नसीरुद्दीन शाह भी नजर आएंगे।

FollowGoogleNewsIcon

बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) इस दौर के सबसे सफल लव स्टोरी डायरेक्टर हैं, जिनकी फिल्मों के साथ दर्शक काफी कनेक्ट करते हैं। रॉक स्टार, लैला मजनू, तमाशा और लव आजकल जैसी फिल्में देने वाले इम्तियाज अली काफी समय से बिग स्क्रीन से दूर हैं। जब हैरी मेट सेजल और लव आजकल के फ्लॉप होने के बाद इम्तियाज अली ने ओटीटी का रुख कर लिया था लेकिन साल 2025 की शुरुआत में उन्होंने थिएटर्स की तरफ लौटने का मन बनाया है। इम्तियाज अली जल्द ही अपनी नई फिल्म के लिए कमर कसते दिखाई देंगे, जिसमें वेदांग रैना (Vedang Raina) मुख्य किरदार में दिखेंगे। वेदांग रैना और इम्तियाज अली की ये फिल्म के पीरियड लव स्टोरी होगी।

Imtiaz Ali Movie

दिलजीत दोसांझ और नसीरुद्दीन शाह भी होंगे अहम किरदारों में

पिंकविला की ताजा खबर की मानें तो इम्तियाज अली अपनी नई फिल्म को इस साल की गर्मियों तक फ्लोर पर ले जाएंगे। इम्तियाज अली ने फिल्म की कहानी लगभग पूरी कर ली है और जल्द ही वो इसकी कास्टिंग भी पूरी कर लेंगे। वेदांग रैना के साथ इम्तियाज अली की फिल्म में नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने पिंकविला को बताया है, 'इम्तियाज अली की फिल्म की कास्टिंग इन दिनों चल रही है। फिल्म के लिए मेल एक्टर्स वेदांग रैना, दिलजीत दोसांझ और नसीरुद्दीन शाह फाइनल हो चुके हैं और अब मेकर्स फीमेल लीड्स की कास्टिंग में व्यस्त हैं। इम्तियाज अपनी फिल्म की कहानी के मुताबिक तीन अलग-अलग जनरेशन्स की हीरोइन्स को कास्ट करना चाहते हैं।'

End Of Feed