बॉलीवुड

कैटरीना कैफ के 42वें जन्मदिन पर पति विक्की कौशल ने किया रोमांटिक पोस्ट, शेयर कर डाली अनदेखी पिक्स

Vicky Kaushal Wishes on Katrina Kaif's Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के 42वें जन्मदिन पर अब पति विक्की कौशल ने खास अंदाज में बधाई दी है। विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ बिताए पलों की पिक्स शेयर की है। उन्होंने पत्नी कैटरीना कैफ को 'आई लव यू' भी लिखा है।

FollowGoogleNewsIcon

Vicky Kaushal Wishes on Katrina Kaif's Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस और टैलेंटेड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) 16 जुलाई के दिन अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस के जन्मदिन के खास मौके पर कैटरीना कैफ के फैन्स और फ्रेंड्स के सोशल मीडिया पर कमेंट्स के माध्यम से बधाई दी है। इस खास दिन को ओर भी खास बनाते हुए कैटरीना कैफ के पति और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने भी पत्नी को एकदम अलग अंदाज में विश किया है। एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करने के साथ-साथ कई अनदेखी पिक्स भी शेयर की हैं।

Vicky Kaushal and Katrina Kaif

खास अंदाज में पति कैटरीना को विक्की ने किया विश

विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ कई पिक्स शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'हेलो बर्थडे गर्ल! आई लव यू।' विक्की कौशल का पत्नी कैटरीना कैफ पर प्यार लुटाने का अंदाज लोगों को पसंद आया है। विक्की कौशल शेयर की गई पिक्स को भी फैन्स ने बहुत पसंद किया है। ये सभी फोटोज इंटरनेट पर बड़ी से वायरल होना शुरू हो है। फैन्स ने कमेंट्स की बौछार भी करनी शुरू कर दी है।

बताते चलें साल 2019 में ऐसी खबरें आई थी कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने कई महीनों तक अपने रिश्ते को जमाने से छुपाए रखा था। लोग हैरान तब हुए जब विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने साल 2021 में 9 दिसंबर के दिन एक-दूसरे से शादी की। इस कपल की शादी राजस्थान में स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट बड़वाड़ा में हुई थी।

End Of Feed