बॉलीवुड

War 2: ऋतिक रोशन संग पहली बार काम करने पर क्या बोलीं कियारा आडवाणी, जूनियर एनटीआर के लिए भी बांधे तारीफ़ों के पुल

Kiara Advani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'वॉर 2' में नजर आने वाली हैं। ऐसे में कियारा ने पोस्ट शेयर करते हुए ऋतिक रोशन और जूनियर एंटीआर संग पहली बार काम करने को लेकर अपनी फीलिंगस बताई। जानिए क्या कहा कियारा ने इस रिपोर्ट में।
War 2

Image Source: YRF Instagram

Kiara Advani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं जिसके लिए सभी उत्साहित हैं। शादी के 2 साल बाद कियारा पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अपनी पहली संतान का स्वागत करेंगी। जैसा कि आप सभी को पता है कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म 'वॉर 2' में नजर आएंगी। इस फिल्म से पहली बार कियारा ऋतिक रोशन और जूनियर एंटीआर संग स्क्रीन शेयर करेंगी। ऐसे में कियारा ने दोनों के साथ काम करने को लेकर क्या कहा पढ़िए इस रिपोर्ट में।

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) X पर लिखती हैं 'उत्साह दोनों का है, ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आपके साथ स्क्रीन शेयर करना एक जिंदगीभर यादगार अनुभव रहा है। आदित्य चोपड़ा सर, अयान मुखर्जी , जूनियर एंटीआर (Jr NTR) और हमारी अद्भुत टीम ने जो जीवंत किया है, उसे दुनिया के सामने देखने का बेसब्री से इंतज़ार है।' यश राज यूनिवर्स की ये अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' (War 2) इसी साल 14 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवी की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited