बॉक्स ऑफिस

Metro In Dino Box Office Day 2: 'मेट्रो.. इन दिनों' की कमाई में आया उछाल, दूसरे दिन किया इतना कारोबार

Sara Ali Khan film Metro In Dino Box office Collection Day 2: फिल्म 'मेट्रो.. इन दिनों' हाल ही में रिलीज हुई है। पहले दिन इस मूवी की कमाई कुछ खास नहीं रही थी। इस बीच ये खबर सामने आई है कि सारा अली खान की मूवी 'मेट्रो.. इन दिनों' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Metro In Dino Box office Collection Day 2: अनुराग बसु की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' का अच्छा खासा बज बना हुआ है। इस मूवी में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं। फिल्म 4 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। पहले दिन फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' की कमाई ने मेकर्स को निराश किया था। हालांकि अब इसमें कुछ सुधार देखने को मिला है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई कर ली है। आइए नजर डालते है इस रिपोर्ट पर...

metro in dino

'मेट्रो... इन दिनों' ने कमाए इतने करोड़

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' ने पहले दिन सिर्फ 3.05 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसे काफी धीमी शुरुआत माना गाया। हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने शनिवार यानी दूसरे दिन मोटी कमाई करते हुए लगभग 6.33 करोड़ का बिजनेस किया। कुल मिलाकार अब फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' की कमाई 9.5 करोड़ हो गई है। बताया जा रहा है कि सारा अली खान की फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' आज यानी रविवार को बॉक्स ऑफिस पर और अच्छा परफॉर्म कर सकती है।

लाइफ इन ए...मेट्रो ने मचाया था धमाल

बताते चलें कि साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म लाइफ इन ए...मेट्रो ने बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म को लोगों ने काफी प्यार दिया था। हालांकि ऐसा लगता है कि फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' आराम से लाइफ इन ए...मेट्रो का रिकॉर्ड तोड़ देगी। अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो... इन दिनों में चार जोड़ों की लव स्टोरी दिखाई गई हैं, जो बताती हैं कि आज के समय में अलग-अलग शहरों में लोग अपने रिश्तों को कैसे जीते और निभाते हैं।

End Of Feed