बॉक्स ऑफिस

Baaghi 4 Advance Booking: जलवा बिखेरने को तैयार टाइगर श्रॉफ, 24 घंटे में बेचे 50 हजार से ज्यादा टिकिट

Baaghi 4 Advance Booking Report: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अपकमिंग फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) को लेकर दर्शकों में शानदार उत्साह देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने बीते दिन फिल्म बागी 4 की एडवांस बुकिंग शुरू की थी, जिसे 24 घंटे हो चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार फिल्म बागी 4 ने अब तक 50 हजार से ज्यादा टिकिट बेच दी हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Baaghi 4 Advance Booking Report: अभिनेता टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म बागी 4 सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। फिल्म बागी 4 के ट्रेलर से साफ है कि इस दफा टाइगर श्रॉफ खून की होली खेलने के लिए आ रहे हैं। बागी 4 के ट्रेलर को दर्शकों से जिस तरह का रिस्पांस मिला है, उससे ऐसा लग रहा है कि ये मूवी टाइगर की बॉक्स ऑफिस पर सफल वापसी कराएगी।

Image Source: Baaghi 4 Movie

बागी 4 के मेकर्स ने बीते दिन इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी थी। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म बागी 4 को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है और लोग लगातार इसके टिकिट खरीद रहे हैं। फिल्म बागी 4 ने मीत्र 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा टिकिट बेच डाले हैं। ट्रेड पंडितों को उम्मीद है कि रिलीज से पहले बागी 4 कम से कम 2 लाख टिकिट बेच देगी, जिसका फायदा इसे फर्स्ट डे कलेक्शन में मिलेगा।

बागी 4 ने एडवांस बुकिंग से जोड़े 2 करोड़ रुपये

फिल्म बागी 4 ने एडवांस बुकिंग में 50 हजार से ज्यादा टिकिट बेच डाले हैं। जिनकी मदद से इसने अपने खाते में कुल 1.13 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं। फिल्म की ये कमाई बिना ब्लॉक सीट्स के जोड़े हैं। अगर इस आंकड़े में ब्लॉक सीट्स द्वारा की गई कमाई भी जोड़ दें तो बागी 4 ने अपने खाते में कुल मिलाकर 2.63 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं। मात्र 24 घंटे में 2 करोड़ से ज्यादा रुपये कमाने वाली बागी 4 रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग के माध्यम से बड़ा आंकड़ा दर्ज कराने की ओर बढ़ रही है। वैसे आप फिल्म बागी 4 देखने के लिए उत्साहित हैं या नहीं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

End Of Feed