बॉक्स ऑफिस

Baaghi 4 Box Office Collection Day 1 ES: 'बागी 4' ने डबल डिजिट में ली ओपनिंग, पहले दिन किया इतना कलेक्शन

Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक्शन फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। फिल्म ने ओपनिंग डे पर इतने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की धमाकेदार एक्शन फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर चर्चा में आ गई है। फिल्म बागी 4 मे पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। लेकिन इसके बाद भी टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म 'बागी 3' का ओपनिंग डे रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। 'बागी 4' से काफी ज्यादा उम्मीदें की जा रही थी जिसपर फिल्म खरी नहीं उतर पाई। तो चलिए जानते हैं संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

Image Source: IMDb

'बागी 4' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 रिलीज होने के बाद एक बार फिर से खबरों में आ गई है। इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि फिल्म की पहले दिन कमाई की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट है। फिल्म बागी 4 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 ने इंडिया में पहले दिन 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। लेकिन आपको बता दें कि फिल्म की कमाई के ये आंकड़े अनुमानित हैं, असल आंकड़ों में बदलाव देखने को मिल सकता है। फिल्म का ठीक-ठाक कलेक्शन देखने के बाद फैंस और मेकर्स ने राहत की सांस ली है।

इतने करोड़ में बनी है फिल्म

ए. हर्षा (A. Harsha) के डायरेक्शन में बनी फिल्म बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu), सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) और संजय दत्त भी अहम रोल में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म बागी 4 को बनाने में मेकर्स के 100-150 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed